राजकीय महाविद्यालय किच्छा और अमोड़ी के बीच हुआ 5 वर्षीय एमओयू,समझौता शिक्षा की उत्कृष्टता दोनो महाविद्यालय के छात्रों के समग्र विकास व संस्थानों के बौद्धिक उन्नयन में होगा सहायक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर/चंपावत(उत्तराखंड)- राजकीय महाविद्यालय किच्छा और अमोड़ी के बीच शिक्षा की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए 5 वर्षीय समझौता (एमओयू) हुआ है, जिसे किच्छा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव रतन और अमोड़ी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित किया।

यह समझौता छात्रों के समग्र विकास और दोनों संस्थानों के बौद्धिक उन्नयन में सहायक होगा, साथ ही उद्यमिता और एनईपी 2020 के सफल कार्यान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. अजिता दीक्षित ने कहा कि यह एमओयू सभी हितधारकों के लिए लाभप्रद साबित होगा, जबकि डॉ. राजीव रतन ने कम छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों को संसाधनों की कमी से उबारने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

इस एमओयू में संयुक्त शैक्षणिक पहलों, अनुसंधान परियोजनाओं, पाठ्यक्रम विकास, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन, शैक्षणिक यात्राएँ, उद्यमिता कौशल के विकास के कार्यक्रम, और शिक्षकों के निरंतर पेशेवर विकास को शामिल किया गया है, जिससे छात्रों को विभिन्न सैद्धांतिक अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग की जानकारी मिलेगी। यह एमओयू निर्धारित अवधि के भीतर गतिविधियों और पहलों को पूर्ण करने के लिए किया गया है, जिसमें नवीनीकरण का प्रावधान भी है। दोनों संस्थान ऑफ़लाइन या ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण, करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से संलग्न रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

इस प्रकार, यह समझौता दोनों संस्थानों के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेगा।
इस करार को सम्पन्न कराने में राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी का आई0क्यू0ए0सी0सेल व राजकीय महाविद्यालय किच्छा के आई0क्यू0ए0सी सेल ने अपना अप्रतिम योगदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles