राजकीय महाविद्यालय किच्छा और अमोड़ी के बीच हुआ 5 वर्षीय एमओयू,समझौता शिक्षा की उत्कृष्टता दोनो महाविद्यालय के छात्रों के समग्र विकास व संस्थानों के बौद्धिक उन्नयन में होगा सहायक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर/चंपावत(उत्तराखंड)- राजकीय महाविद्यालय किच्छा और अमोड़ी के बीच शिक्षा की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए 5 वर्षीय समझौता (एमओयू) हुआ है, जिसे किच्छा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव रतन और अमोड़ी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित किया।

यह समझौता छात्रों के समग्र विकास और दोनों संस्थानों के बौद्धिक उन्नयन में सहायक होगा, साथ ही उद्यमिता और एनईपी 2020 के सफल कार्यान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. अजिता दीक्षित ने कहा कि यह एमओयू सभी हितधारकों के लिए लाभप्रद साबित होगा, जबकि डॉ. राजीव रतन ने कम छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों को संसाधनों की कमी से उबारने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस एमओयू में संयुक्त शैक्षणिक पहलों, अनुसंधान परियोजनाओं, पाठ्यक्रम विकास, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन, शैक्षणिक यात्राएँ, उद्यमिता कौशल के विकास के कार्यक्रम, और शिक्षकों के निरंतर पेशेवर विकास को शामिल किया गया है, जिससे छात्रों को विभिन्न सैद्धांतिक अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग की जानकारी मिलेगी। यह एमओयू निर्धारित अवधि के भीतर गतिविधियों और पहलों को पूर्ण करने के लिए किया गया है, जिसमें नवीनीकरण का प्रावधान भी है। दोनों संस्थान ऑफ़लाइन या ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण, करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से संलग्न रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस प्रकार, यह समझौता दोनों संस्थानों के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेगा।
इस करार को सम्पन्न कराने में राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी का आई0क्यू0ए0सी0सेल व राजकीय महाविद्यालय किच्छा के आई0क्यू0ए0सी सेल ने अपना अप्रतिम योगदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles