57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव तथा पशु चिकित्सा शिविरों का किया आयोजन,ग्राम नायकगोठ बूम समवाय में मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आमजन ने उठाया लाभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- सशस्त्र सीमा बल 57 वी वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत टनकपुर के नायकगोठ ग्राम बूम समवाय में मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने एसएसबी के द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया

कमान्डेंट, 57 बटालियन एस. एस. बी. मनोहर लाल के निर्देशनुसार दिनांक 07अगस्त को भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम नायकगोठ समवाय बूम में पशु चिकित्सा शिविर तथा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर गुरविंदर सिंह कमांडेंट (पशु चिकित्सा) तथा डॉक्टर बी. बी. सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

पशु चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों ने अपने पशुओ का इलाज कराया तथा दवाई ली । शिविर में 150 पशुओं का इलाज किया गया तथा 50 ग्रामीण शिविर से लाभार्थी हुए शिविर में सम्बंधित डॉक्टर ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाली खुरपका मुहपका, गलघोटू, डिवॉर्मिंग, प्रजनन संबंधी, मिल्क फीवर, कीटोसिस जैसी गंभीर बीमारी तथा उसके बचाव के उपाय, रख रखाव, खान पान आदि की जानकारी दी। नाबार्ड से पशुओं हेतु लोन, डेयरी उद्योग पर जोर दिया ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

मानव चिकित्सा शिविर में 30 ग्रामीणों का उपचार किया गया तथा दवाई दी गयी | ग्रामीणों को
अपने स्वास्थ के प्रति सचेत रहने हेतू बतलाया गया तथा वायरल बुखार, तीव्र रोड, दीर्घकालिक बीमारी, मौसमी बीमारी की जानकारी मुहैया करायी गयी। बरसात के मौसम में पानी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया तथा ग्रामीणों को नियमित योग करने हेतु सलाह दिया गया।शिविर में SSB के तरह से मेडिकल टीम के सदस्यों के साथ-साथ कुलदीप सहायक कमांडेंट, आरक्षी विजेंद्र, हेतराम तथा दर्जनों जवान मौजूद रहे।

वही शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमति भावना देवी के साथ गाँव के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे तथा SSB के द्वारा क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रम का सराहना की।शिविर में डॉक्टर गुरविंदर सिंह कमांडेंट (पशु चिकित्सा) तथा डॉक्टर बी. बी. सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) ने उपस्थित सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें विश्वास दिलाया की भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा आम नागरिको का उत्थान करने का प्रयास किया जाता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles