बनबसा पुलिस द्वारा नेपाल बॉर्डर पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में चेकिंग के दौरान चार लोगों से 6 लाख 50 हजार रुपये की नगदी हुई बरामद,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- रविवार को शारदा बैराज चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के क्रम में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान 04 व्यक्तियों लोगों को 6लाख 50हजार की नगदी संग गिरफ्तार किया है।

नगदी के साथ पकड़े गए अभय सिंह पुत्र चन्द्रिका सिंह निवासी- बडिया थाना- खटीमा प्रदेश उम्र लगभग 30 बर्ष से कुल 50,000, मोहम्मद इरफ़ान पुत्र मोहम्मद असलम निवासी- नौधना थाना- शेरकोट जनपद- बिजनौर उ0प्र0 उम्र 32वर्ष से 200, 000 (दो लाख), मोहम्मद सादिक़ पुत्र मोहम्मद अली निवासी – नौधना थाना- शेरकोट जनपद- बिजनौर उ0प्र0 से 200,000 (दो लाख) व एक वाहन Eco Sports न0- UP15BK 3131 व जावेद बिन ज़रीफ़ पुत्र ज़रीफ़ अहमद निवासी- नौधन थाना शेरकोट जनपद बिजनौर उ0प्र0उम्र लगभग 31 वर्ष से कुल 200,000 रुपये (दोलाख) सभी से कुल धनराशि 6,50,00₹ (छ: लाख पचास हजार) नकद बरामद किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ पर कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाया और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। पुलिस द्वारा बरामद धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रुपये व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता


चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा सघन चैकिंग के दौरान भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 17,23000 रुपये की बरामद कर जब्त किए जा चुके हैं। भारत से नेपाल को हो रही अवैध धन निकासी व अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम हेतु चौकी बैराज थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

नेपाल सीमा पर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण,हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह चौकी बैराज,कांस्टेबल अनिल कुमार-चौकी बैराज,कांस्टेबल नौशाद अहमद -QRT,कांस्टेबल परविंदर राणा -QRT,कांस्टेबल जीवन चंद्र पांडेय शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles