खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में 76वां एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल), हेड क्लर्क जावेद अहमद, हवलदार देवेंद्र सिंह, कमर अली व विद्यालय प्रबंधन समिति ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल) ने परेड का निरीक्षण किया और सभी कैडेटों की सराहना की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय के एनसीसी कैडेटों बैंड टीम के द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बैंड टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी सॉन्ग को गाकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल)के द्वारा एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए देश सेवा में एक कैडेट की भूमिका के बारे में बताया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने इस शुभ अवसर पर समस्त कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी, युवाओं में चरित्र, साहस, भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहसिकता, और खेल भावना विकसित करती है।एनसीसी, युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, और सेवा की भावना पैदा करती है।उन्होंने सभी कैडेटों को सदैव देश सेवा के लिए तत्पर रहने का वचन दिलाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, शासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, लेफ्टिनेंट दिगंबर भट्ट, सेकंड ऑफिसर श्रीमती कविता सामंत, डी. आई. दया किशन पंत, हरीश भट्ट, अशोक जोशी व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।