नानकमत्ता: घर के आंगन में खेल रहे 14 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार, बच्चे की हुई मौत,मृतक बच्चे के परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)- नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिचवा भूड़ में घर के किनारे घात लगाए बैठा गुलदार घर के आंगन में खेल रहे 14 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया। वहीं बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर पिता जब गुलदार के पीछे-पीछे भागा। तो पिता की शोर शराबे के बाद गुलदार पास ही के गन्ने के खेत किनारे बच्चे को छोड़ कर गन्ने के खेत में घुस गया।
वहीं गंभीर घायल बच्चे को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले गए। जहां बच्चे को डॉक्टरो ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

वहीं सूचना पर पहुंचे वन विभाग के आला अधिकारी समेत पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने मौके में पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया है।साथ ही आला वनाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र से लगे वन इलाको में गस्त बढ़ाने और जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के साथ फेंसिंग लगाने की बात कही है।

वही उक्त घटना उपरांत मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने गुलदार की मूवमेंट हेतु कैमरे लगाने व गस्त बड़ाने की बात कही है।साथ ही पीड़ित परिवार को वन अधिनियम के तहत मुवावजा कार्यवाही भी गतिमान होने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page