नाबालिक दलित लड़की से विशेष समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला आया सामने, बीते पांच साल से नाबालिक को बना रहा था अपनी हवस का शिकार,आरोपी पर पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- महिला अपराध रोकथाम को लेकर भले ही लाख दावे किए जाते हो लेकिन प्रदेश में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है।ताजा मामला विधानसभा चंपावत से सामने आया है। जहां पर टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक दलित लड़की से समुदाय विशेष के युवक द्वारा बीते पांच साल से दुष्कर्म किया जा रहा था।पीड़ित लड़की के परिजनों के उक्त मामला संज्ञान में आने के उपरांत बुधवार शाम को पीड़िता के पिता द्वारा टनकपुर कोतवाली पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात टनकपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,डीएम ने टनकपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के दिए निर्देश

पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि युवक पांच साल से उनकी नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ मनिहारगोठ निवासी 23 वर्षीय मयूर खान उर्फ अनस पुत्र अनीस अहमद ने जबरदस्ती कर शारीरिक शोषण किया। आरोप लगाया कि युवक पिछले पांच सालों से उनकी बेटी के साथ शारीरिक सम्बंध बना रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

मामले की जांच कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी कर रही हैं। जबकि प्रभारी कोतवाल टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।फिलहाल आरोपी के समुदाय विशेष से होने के चलते पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम धामी के गृह क्षेत्र में लगा कांग्रेस को झटका,कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी सहित दर्जनों लोगो ने सीएम के समक्ष थामा बीजेपी का दामन।सीएम ने सभी का बीजेपी में किया स्वागत अभिनंदन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles