नाबालिक दलित लड़की से विशेष समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला आया सामने, बीते पांच साल से नाबालिक को बना रहा था अपनी हवस का शिकार,आरोपी पर पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- महिला अपराध रोकथाम को लेकर भले ही लाख दावे किए जाते हो लेकिन प्रदेश में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है।ताजा मामला विधानसभा चंपावत से सामने आया है। जहां पर टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक दलित लड़की से समुदाय विशेष के युवक द्वारा बीते पांच साल से दुष्कर्म किया जा रहा था।पीड़ित लड़की के परिजनों के उक्त मामला संज्ञान में आने के उपरांत बुधवार शाम को पीड़िता के पिता द्वारा टनकपुर कोतवाली पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि युवक पांच साल से उनकी नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ मनिहारगोठ निवासी 23 वर्षीय मयूर खान उर्फ अनस पुत्र अनीस अहमद ने जबरदस्ती कर शारीरिक शोषण किया। आरोप लगाया कि युवक पिछले पांच सालों से उनकी बेटी के साथ शारीरिक सम्बंध बना रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

मामले की जांच कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी कर रही हैं। जबकि प्रभारी कोतवाल टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।फिलहाल आरोपी के समुदाय विशेष से होने के चलते पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles