खटीमा कोतवाली क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला आया सामने,परिजनों की तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने आरोपी नाबालिक पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को अभिरक्षा में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया प्रस्तुत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 7 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पीड़ित बच्चों के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने उक्त मामले की शिकायत खटीमा कोतवाली पुलिस को की। खटीमा कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नाबालिक किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी किशोर को अभिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

वही पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नाबालिक किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है।
उक्त मामले में कोतवाली खटीमा के कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार
उक्त मामले में पुलिस ने विधि विवादित किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस पूरे प्रकरण में नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह रोज की भांति बुधवार को भी दुकान रात्रि दस बजे घर आया। उसकी पत्नी सात वर्षीय पुत्र को टायलेयट करा रही थी। इसी दौरान उसका पुत्र टायलेट करते समय चिल्लाया तो उसने पूछा क्या हुआ, तो पुत्र ने बताया कि वह गली में खेल रहा था, तब एक किशोर उसे दबोच कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। उप जिला चिकित्सालय में पीड़ित बालक का उपचार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

कोतवाल दसौनी ने बताया कि इस मामले में विधि विवादित किशोर के खिलाफ 3/4 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही विधि विवादित किशोर को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles