चंपावत जिले के टनकपुर तहसील क्षेत्र में अज्ञात कारणों से एक घर में लगी आग,बुजुर्ग महिला की जल कर हुई दर्दनाक मौत,गुरुवार देर शाम का है दुखद मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर पंचायत घर ज्ञानखेड़ा इलाके में अज्ञात कारणों से गुरुवार की देर शाम एक घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। फायर विभाग ने सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर जहां काबू पाया,वही इस अग्नि कांड में 55 वर्षीय भावना वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला पैरालाईसिस थी ,जिस कारण वह आग से खुद को बचा नहीं पाई। मृतक महिला के शव को टनकपुर पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के मोर्चरी में रखवा दिया है।अग्निकांड के कारणों का जहां पता नही लग सका है, वही मृतका का शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

चंपावत जिले के टनकपुर में गुरूवार की देर शाम पंचायत घर के समीप ज्ञानखेडा इलाके उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अज्ञात कारणों से एक घर में विकराल आग लग गई।आग की चपेट में आने से
55 वर्षीय भावना वर्मा पत्नी स्व0 राकेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गयीं।उक्त घटना गुरूवार की देर शाम लगभग आठ बजे टनकपुर खटीमा हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा के पंचायत घर के नजदीक एक घर में घटित हुई।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी नें आग पर बमुश्किल काबू तो पा लिया, लेकिन घर के भीतर आग की चपेट में आने से 55 वर्षीय भावना वर्मा की दर्दनाक मौत हो गयीं।टनकपुर पुलिस ने मृतका का शव टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिनका शुक्रवार को दिन में पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

फिलहाल बुजुर्ग महिला की असमय मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।पुलिस आग लगने के कारणों को खोज रहीं है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग महिला को पैरालाइसिस था जिस कारण वह घर में लगी आग से खुद को बचा नही पाई।बुजुर्ग महिला की मौत के उपरांत गांव में शोक का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles