बनबसा(चंपावत)- मोक्षदा एकादशी को बनबसा के ग्लोरियस एकेडमी में निरंतर 25वें वर्ष श्री गीता जयंती का भव्य आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं द्वारा भी मनमोहन गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
गीता ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत श्री गीता ग्रंथ पूजन, श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियां, श्री राधा- कृष्ण रूप सज्जा, श्लोक, भाषण, चित्रकला, भजन एवं नृत्य का रंगारंग आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर, गीता ग्रंथ की आरती के साथ हुआ जिसमें बंशीधर उपाध्याय, महेश मुरारी, आलोक श्रीवास्तव, मनोज कालाकोटी, इंदर सिंह बिष्ट, जीवन चंद, प्रकाश आर्य, श्यामवीर सिंह, प्रकाश पांडे, भारत सिंह मेहरा, उमेद सिंह नेगी, बुद्धि बल्लभ पांडे, पुष्पा कल्पसी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्री राधा एवं कृष्ण के रूप में नन्हे बच्चों की रूप सजा तथा श्री कृष्ण की झांकियां (कृष्ण जन्म, बाल लीला, कालिया नाग का मर्दन, द्रोपदी चीर हरण, रासलीला, आदि) रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में आकांक्षा भट्ट, प्रांजल कापड़ी, मानस पांडेय, यथार्थ खत्री, चित्रांशी भट्ट, साक्षी गुरुंग, शौभ्या बोहरा एवं हिमांशु चंद प्रथम स्थान पर रहे।
श्लोक प्रतियोगिता में पावनी जोशी, कार्तिक भट्ट एवं समीक्षा मुरारी प्रथम स्थान पर रहे।
समस्त विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक रविंद्र पांडे ने बताया कि गीता साक्षात भगवान श्री कृष्ण की दिव्य वाणी है इसमें सारे शास्त्रों का सार निहित है। गीता के वचनों के अपनाकर प्रत्येक मनुष्य अपना उद्धार कर सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान नक्षत्र पांडेय, समस्त ग्लोरियस स्टाफ एवं संगीताचार्य जितेंद्र भट्ट ,प्रधानाचार्य जी एस अधिकारी का रहा।जिन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।