लालकुआं(उत्तराखंड) नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां ट्रांसपोर्ट लाइन वीआईपी गेट के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों लोग अपने भाई से मिलने के लिए नैनीताल जा रहे थे, वहीं जब उनकी कार नगर के वीआईपी गेट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कट में पहुंची , तो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि यह कार नगला की ओर से जा रही थी और तेज गति से ट्रक से टकरा गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात लगभग एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर खड़ा ट्रक अचानक खराब हो गया। उसी वक्त, नगला से लालकुआं की ओर आ रही कार ट्रक से भिड़ गई। जोरदार टक्कर के बाद, कार में सवार दोनों लोग बुरी तरह से फंस गए। काफी देर तक रात्रि चौकीदार और अन्य प्रत्यक्षदर्शी राहत कार्य में जुटे रहे, इसके बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल व्यक्तियों को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पंकज शर्मा (45 वर्ष), निवासी 69ए लालबाग, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और जगत सिंह (45 वर्ष), निवासी सेक्टर 16, दिल्ली के रूप में हुई है। ये दोनों हरियाणा के रहने वाले थे और नैनीताल में अपने भाई से मिलने जा रहे थे।
कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त घटना की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी गई, जिसके बाद पंकज शर्मा के मुरादाबाद में चिकित्सक भाई जिसकी 11 दिसंबर को शादी होनी थी, विवाह समारोह की तैयारी में जुटे पंकज शर्मा ने बीती रात नैनीताल में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लाने के लिए दोस्त जगत सिंह से संपर्क किया तथा दोनों नैनीताल को रात्रि में रवाना हो रहे थे कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार लालकुआं कोतवाली पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया कोतवाल समेत तमाम पुलिसकर्मी उन्हें ढांढस बंधाते रहे।