बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक व सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा के निर्देशों पर नशे के खिलाफ उसकी रोकथाम हेतु बनसा थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा लगातार सीमा क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बनसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।बनबसा भारत – नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा में 29अगस्त को पुलिस चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा की पुलिस टीम द्वारा अभियुकत दुर्गादत्त जोशी पुत्र स्वर्गीय कृपाचार्य जोशी निवासी वार्ड नंबर 04 भीम दत्त नगर पालिका महेंद्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र आयु 32 वर्ष लगभग को बनबसा कैनाल गेट के निकट दौराने चेकिंग 02 गत्ते की पेटियों में छुपा कर नेपाल तस्करी हेतु लाये जा रहे लाखो के अवैध मोबाइल एसेसरीज सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाए समान में आईफोन ब्लूटूथ वायरलेस माइक्रोफोन ; वायरलेस स्पीकर ; डेस्कटॉप स्पीकर; मोबाइल गेमिंग फिंगर ग्लव्स ; ब्लूटूथ स्टिक; डिजिटल लिथियम बैट्री फैन ; मोबाइल रिपेयरिंग आइटम्स ; मोबाइल कैमरा बैक कवर; फास्ट चार्जिंग सिस्टम; यूएसबी डाटा केबल टाइप; सी डाटा केबल ; लेमिनेशन 3 लेयर ; आईफोन डाटा केबल ; ईयर फोन आदि) कुल कीमत 3.48 लाख(सामान में अंकित मूल्य के आधार पर) लगभग के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध इलेक्ट्रॉनिक सामान को गफ्फार मार्केट करोल बाग नई दिल्ली क्षेत्र से खरीद कर चोरी-छिपे भारत से नेपाल को तस्करी कर गली no 04 महेंद्र नगर नेपाल स्थित मोबाइल शॉप में अधिक दामों में मुनाफे के साथ दुकानदारों को बेचने हेतु लाया जाना बताया। अभियुक्त को बरामद माल के साथ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।
भारत नेपाल सीमा बनबसा से तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत -प्रभारी चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा, कॉन0 विनोद यादव, कॉन्स्टेबल ना0पु0 अनिल कुमार, कॉन0 जगबीर सिंह,कॉन0 ना0पु0 ,राकेश मुरारी, कॉन0 ना0पु0 संजय शर्मा शामिल रहे।