राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी,चम्पावत में केन्द्रीय बजट 2024 पर अर्थशास्त्र विभाग के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,प्राचार्य की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा परिचर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चम्पावत)- राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत में महाविद्यालय में केन्द्रीय बजट 2024 पर अर्थशास्त्र विभाग के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई।

महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वित्तमन्त्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के बजट अभिभाषण पर चर्चा परिचर्चा में न्यू टैक्स रिजीम के तहत 75 हजार तक स्टैन्डर्ड डिडक्सन, मोबाइल फोन के पार्ट्स व सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने, कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम घटाने, युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने, 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दिये जाने, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम की घोषणा, महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने, सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर पलांट से 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री दिये जाने की स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तीन करोड़ अतिरिक्त घर बनाये जाने, कृषि क्षेत्र में 1.52 लाख करोड़ रूपये आवंटित किये जाने, कार्यकारी महिलाओं के लिए हास्टल की सुविधा देने जैसे महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा की गयी।

इसके साथ ही एंजेल टैक्स समाप्त करने, सुरक्षा क्षेत्र में बजट बढ़ाने, आल वेदर रोड, एमएसएमई सेक्टर का विकास, ई-कामर्स पर कर की दर घटाकर 0.10प्रतिशत करने, नाबालिगों के लिए एन0पी0एस0वात्सल्य स्कीम प्रारम्भ करने जैसे लाभकारी योजनाओं पर संगोष्ठी में चर्चा परिचर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैण प्रेमबिना प्रोटोकॉल-बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी

कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ0 डी0के0गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 रंजना सिंह, श्रीमती पुष्पा, आचार्य अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार, डॉ0 रेखा मेहता ने बजट पर अपने विचार प्रकट किये। प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित ने बजट के बारे में छात्र/छात्राओं को जागरूक किया तथा संगोष्ठी आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के आयुष व सारिक सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,

बजट परिचर्चा में छात्र/छात्राओं में ओमप्रकाश जोशी, देवेन्द्र सिंह नेगी, अंजली, रश्मि भट्ट, भागीरथी, हंसा भट्ट ने अपने अपने विचार प्रकट किये तथा कुछ प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ ही प्रधान सहायक हरीश चन्द्र जोशी, दशरथ बोहरा, महेश लाल उपस्थित रहकर बजट के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page