खटीमा के किलपुरा वन रेंज के चटिया फार्म इलाके में आबादी के पास पहुंचा बीमार हाथी,वन विभाग बीमार हाथी के इलाज में जुटा,हाथी को देखने उमड़ रहा स्थानीय लोगो का हुजूम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- किलपुरा रेंज के चटिया फार्म इलाके में आबादी से सटे जंगल में एक टस्कर हाथी के आबादी के पास बैठे होने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने हाथी के बैठे होने की सूचना किलपूरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज पांडे को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो टस्कर हाथी बीमार निकला।

पिछले काफी समय से हाथी बीमार चल रहा था। ग्रामीणों ने भी वन विभाग को पहले भी हाथी के उल्टी करने और बीमार होने की सूचना दी थी। मंगलवार की रात एक हाथी चटिया के पास आबादी से लगे जंगल में पहुंच गया। जहां हाथी उठ ही नहीं पाया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वनक्षेत्राधिकारी मनोज पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।हाथी के बीमार होने की सूचना रेंजर पांडेय ने उच्चाधिकारियों को दी गई। साथ ही खटीमा से पशु चिकित्सक डॉ. संजीव शर्मा को बुलाया गया। जहां डॉ. शर्मा ने हाथी का इलाज शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह नगर पंचायत बनबसा के दौरे पर पहुंचे,संयुक्त सचिव सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों पर एएनटीएफ काकड़ा प्रहार,करीब 35 लाख रुपए की अवैध हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया की हल्द्वानी से डाक्टरों की टीम बुलाई गई है। हाथी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हाथी उठ नही पा रहा है। जिस जगह हाथी बैठा है उसके चारो ओर टिन शेड लगा कर घेरा बना दिया गया है। हाथी की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम लगाई गई है। समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जब तक हाथी सही नहीं हो जाता यहीं पर इलाज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

इधर हाथी के आबादी के पास आ जाने से लोगां में भय का माहौल बना था, लेकिन हाथी के बीमार होने की वजह जान कर लोगों ने राहत की सांस ली। हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम लगा है।फिलहाल हाथी की सुरक्षा उसके भोजन पानी व इलाज हेतु किलपुरा वन रेंजर पांडे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles