सितारगंज में एनएच 125 में बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा,4 वर्षीय बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, मृतक बच्ची के माता पिता भाई गंभीर घायल,चिकित्सक ने तीनो को हायर सेंटर किया रेफर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट,बेबाक उत्तराखंड,सितारगंज।

सितारगंज(उधम सिंह नगर) – सितारगंज में शनिवार को एन एच 125 स्कॉलर वैली स्कूल की ओर जाने वाले मोड पर सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया।इस दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है साथ ही मोटरसाइकिल पर सवाल पति पत्नी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही घायलों को 108 की मदद से सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

4 वर्षीय बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की गई हैं। दुर्घटना के उपरांत मिली जानकारी के मुताबिक इकरार अहमद निवासी पटिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सितारगंज में एन एच 125 को पार कर रहे थे ,वही अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

वही इस दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्ची अनबिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 वर्षीय बच्चे समेत पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए तीनों घायलों को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

वही 4 वर्षीय बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सितारगंज पुलिस इस दुर्घटना की जांच में जुट गई हैं।फिलहाल इस दुर्घटना के उपरांत मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक पल में एक परिवार की बेटी को छीन लिया जबकि दुर्घटना में गंभीर घायल पूरा परिवार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page