लोहाघाट: 6 नवंबर से मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में आठ सदस्यीय दन्त चिकित्सकों का दल लोगों का करेगा मुफ्त उपचार,चिकित्सालय में चल रहा है विशेष हड्डी, जोड़ रोग, दन्त रोग व महिला चिकित्सा शिविर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड) अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 6 नवंबर से कोलकाता से दंत रोग विशेषज्ञों की आठ सदस्यीय विशेष टीम डॉ सुदीप्त दत्ता के नेतृत्व में आ रही है। 14 नवंबर तक चलने वाले इस विशेष दंत चिकित्सा शिविर में तीन दंत रोग विशेषज्ञ एवं विशेष उच्च तकनीकी टीम आ रही है। चिकित्सालय की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के उन विद्यालयों में स्कूली बच्चों के दात लगाएगी जिनके पूर्व में किए गए परीक्षण के बाद निकाले गए दांतों के स्थान पर नए दात लगाए जाएंगे। साथ ही यह टीम चिकित्सालय में भी उपचार करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार चिकित्सालय में 27 नवंबर तक डॉ सुनील गोडबोले हड्डी तथा जोड़ रोग चिकित्सा, इसी प्रकार इसी अवधि तक डॉ स्नेहा गोडबोले दंत चिकित्सा करेंगी। यहां चल रहे स्त्री रोग चिकित्सा शिविर में डॉ गायत्री, डॉ जयाप्रभा द्वारा अभी तक सैकड़ों महिलाओं का सफल उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाई जा चुकी है। यह शिविर 31 दिसंबर तक चलेगा इसी प्रकार फिजिशियन डॉ अनुज सिंह राणा यहां लगातार अपनी विशेष सेवाएं दे रहे हैं। 6 नवंबर को धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles