टनकपुर(चंपावत) – उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि धाम इलाके में ठूलीगाढ़ क्षेत्र की दुकानदार महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगा टनकपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।पीड़िता की तहरीर पर टनकपुर पुलिस ने बिजली ठेकेदार के वहा काम करने वाले एक व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता उत्तर प्रदेश बरेली की निवासी बताई जा रही है,जो की इन दिनों टनकपुर पूर्णागिरी धाम में दुकान लगाने हेतु आई थी।फिलहाल धार्मिक स्थल में दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है।आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूरे मामले के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के मां पूर्णागिरि धाम में शनिवार को एक दुष्कर्म का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया, उक्त मामले में जहाँ पीड़िता नें बिजली ठेकेदार के यहाँ कार्य करने वाले कर्मचारी पर रेप का आरोप लगाया है। वही पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस नें महिला का मेडिकल कराने के बाद सम्बंधित धाराओं में आरोपी व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला यूपी के बरेली की बतायी जा रहीं है, जो मेले के दौरान ठूलीगाढ़ में दुकान लगाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ठूलीगाढ़ में दुकान लगाने वाली यूपी की एक महिला नें पूर्णागिरी मेला विद्युत ठेकेदार के कर्मचारी लालू के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर सौपी। प्रभारी निरीक्षक टनकपुर कोतवाली चेतन रावत नें बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी लालू के खिलाफ धारा 64 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद जाँच शुरू कर दी गयीं है।






