दुखद: टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर तेज रफ्तार मैक्स जीप का कहर,सड़क किनारे खड़ी कार को मारी जोरदार टक्कर,मौके पर एक युवक की हुई मौत, मेक्स चालक सहित पांच अन्य हुए घायल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मृतक युवक का फाइल फोटो

टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले के टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर गेंडाखाली के समीप शनिवार के देर शाम टनकपुर से आ रही एक मैक्स जीप ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे कार के पीछे खड़े पांच युवक घायल हो गए जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि इस दुर्घटना में मैक्स जीप चालक भी घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि पूर्णागिरि मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी वाहन संख्या UK 03C 4536 हुंडाई कार के पीछे कुछ युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे तभी टनकपुर की और से आ रही एक मैक्स वाहन संख्या UK 05TA 0985 ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे 25 वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी कार्की फार्म टनकपुर की दर्दनाक मौत हो गयीं। वहीं 24 वर्षीय योगेश सिंह पुत्र स्व. कल्याण सिंह, 25 वर्षीय पवन सिंह कनवाल पुत्र विशन सिंह, निवासी गेंडाखाली, 24 वर्षीय महेश बोहरा पुत्र राजेंद्र बोहरा निवासी टनकपुर, 28 वर्षीय मोहित कनवाल पुत्र हीरा सिंह निवासी गेंडाखाली और मैक्स चालक 35 वर्षीय राकेश बोहरा पुत्र रतन सिंह निवासी उचौलीगोठ टनकपुर घायल हो गये। जिनमे से दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के चिकित्सक डॉ नौनिहाल नें बताया की बीती रात घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो को रेफर और दो को छुट्टी दे दी गई। मैक्स चालक का उपचार जारी है, पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।फिलहाल उक्त घटना के उपरांत मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

वही टनकपुर कोतवाल चैतन रावत ने बताया कि मृतक के भाई महेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर वाहन चालक राकेश बोहरा पुत्र रतन सिंह बोहरा निवासी उचोलीगोठ के खिलाफ बीएनएस धारा 281,106 (1),125 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles