दुखद: टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर तेज रफ्तार मैक्स जीप का कहर,सड़क किनारे खड़ी कार को मारी जोरदार टक्कर,मौके पर एक युवक की हुई मौत, मेक्स चालक सहित पांच अन्य हुए घायल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मृतक युवक का फाइल फोटो

टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले के टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर गेंडाखाली के समीप शनिवार के देर शाम टनकपुर से आ रही एक मैक्स जीप ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे कार के पीछे खड़े पांच युवक घायल हो गए जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि इस दुर्घटना में मैक्स जीप चालक भी घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि पूर्णागिरि मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी वाहन संख्या UK 03C 4536 हुंडाई कार के पीछे कुछ युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे तभी टनकपुर की और से आ रही एक मैक्स वाहन संख्या UK 05TA 0985 ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे 25 वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी कार्की फार्म टनकपुर की दर्दनाक मौत हो गयीं। वहीं 24 वर्षीय योगेश सिंह पुत्र स्व. कल्याण सिंह, 25 वर्षीय पवन सिंह कनवाल पुत्र विशन सिंह, निवासी गेंडाखाली, 24 वर्षीय महेश बोहरा पुत्र राजेंद्र बोहरा निवासी टनकपुर, 28 वर्षीय मोहित कनवाल पुत्र हीरा सिंह निवासी गेंडाखाली और मैक्स चालक 35 वर्षीय राकेश बोहरा पुत्र रतन सिंह निवासी उचौलीगोठ टनकपुर घायल हो गये। जिनमे से दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के चिकित्सक डॉ नौनिहाल नें बताया की बीती रात घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो को रेफर और दो को छुट्टी दे दी गई। मैक्स चालक का उपचार जारी है, पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।फिलहाल उक्त घटना के उपरांत मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

वही टनकपुर कोतवाल चैतन रावत ने बताया कि मृतक के भाई महेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर वाहन चालक राकेश बोहरा पुत्र रतन सिंह बोहरा निवासी उचोलीगोठ के खिलाफ बीएनएस धारा 281,106 (1),125 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles