टनकपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सीडीएस विपिन रावत समेत दुर्घटना में शहीद अन्य आर्मी अधिकारी व जवानों को शोकसभा के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- बीते रोज तमिलनाडु में हुई विमान दुर्घटना में देवभूमि उत्तराखंड की शान दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया । आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी 70 विधानसभाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शोक सभा कर प्रार्थना की। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सभी दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।

दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए टनकपुर में भी आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर शोकसभा कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की । इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने देश के गौरव सीडीएस विपिन रावत एव सैन्यअधिकारियों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर , उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ,उत्तराखण्ड के नगरों में स्वच्छता और बुनियादी ढाँचे को मिला नया आयाम

इस दौरान आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा बिपिन रावत 1978 में आईएमए से sword of ऑनर लेने के बाद उन्होंने भी अपने पिताजी की तरह गोरखा रेजिमेंट को चुना और उसके बाद अपनी जाबांजी,बहादुरी से वो सेना के सर्वोच्च पद तक पहुंचे उसके बाद पहली बार सृजित पद सीडीएस में बतौर उनको देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर

गोरखा रेजिमेंट के इस सिपाही ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए बारामुला व उरी में बड़े आतंकी ऑपेरशन को भी अंजाम दिया और वह देश के 26वें आर्मी चीफ भी बने।ऐसे महान और जांबाज व्यक्तित्व के योगदान को देश व समाज सदैव याद रखेगा।बिपिन रावत जी का आकस्मिक निधन देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एक दिवसीय दौरे पर, गुरु नानक देव जी की जयंती पर मत्था टेक देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना,गुरुनानक देव जी की धरती रीठा साहिब पहुंचने पर बताया स्वयं को सौभाग्यशाली

शोकसभा में प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ,संग़ठन मंत्री दिनेश रॉवत, नारायण गेडा,मीना ज्याला, सीमा भटनागर, रवि गहतोड़ी, नरेश गुप्ता, गोविंद महर,हरि प्रसाद,पुष्कर सिंह,हरीश सिंह,मैक्सी, घनश्याम कश्यप, रामकुमार, गिरजा सिंह,अन्नू कश्यप, निखल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने दुर्घटना में मारे समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles