आम आदमी पार्टी ने मांगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत-प्रदेश में चुनाव भले ही अभी दूर हो लेकिन प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में दस्तक दे चुकी आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री व सरकार पर हमला करने का कोई मौका नही छोड़ रही है।आम आदमी पार्टी की चम्पावत जिला प्रवक्ता व विधानसभा प्रभारी संगीता शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर सूबे के मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तिफे की मांग की है

आप प्रवक्ता संगीता शर्मा के अनुसार बड़े-बड़े नारों और वादों के साथ देवभूमि उत्तराखंड में सत्तासीन हुई बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है।20 साल के इस युवा प्रदेश को भ्रष्टाचार की चाशनी में लपेटा जा रहा है और इस सब में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आँखें मूंदे बैठे हैं. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात कहने वाली बीजेपी और उनके मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के विधायक बार-बार बोल रहे हैं कि आपके विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है। और वो सुनने-समझने को तैयार नहीं हैं। लोहाघाट के बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल मुख्यमंत्री के विभाग में भ्रष्टाचार के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर ये भी आरोप लगा रहे हैं कि वे दोषियों को बचा रहे हैं।

सरकार के माननीय विधायक के अपने ही सरकार को भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करना इस बात की और इंगित करता है कि भ्रष्टाचार सीएम रावत के कार्यकाल में फलफूल रहा है। मुख्यमंत्री पर जब उनके अपने ही विधायक भरोसा नहीं जता पा रहे जनता कैसे ऐसे मुख्यमंत्री पर विश्वास कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खेवनहार बने मुख्यमंत्री को तुरंत नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। इनके 15 विधायक दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करते और साफ तौर पर कहते इस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हीं के विधायक उनके भ्रष्टाचार की गाथा सुना रहे।
सिर्फ बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ही सरकार के जीरो टॉलरेंस वाले दावे पर सवालिया निशान नहीं लगा रहे हैं बल्कि देवभूमि का हर नागरिक जिसे बीजेपी सरकार ने छला है; वो सवाल उठा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

वही आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ना तो अपने विभाग ही संभल रहे हैं।साथ ही पीडब्लूडी तो भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया गया है। इसके बावजूद प्रदेश के सीएम आंख मूंदे बैठे हैं। मुख्यमंत्री के पास मौजूद स्वास्थ्य मंत्रालय है।लेकिन सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का क्या आलम है। ये किसी से नहीं छिपा है।
प्रदेश के मौजूदा हालातो को देखते हुए आम आदमी पार्टी का मानना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं रह गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की उनसे दरख्वास्त भी है कि वो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे।

यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा

वही आम आदमी की प्रेस वार्ता के दौरान टनकपुर नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, बसन्त बल्लभ पुनेठा, आनन्द प्रकाश गुप्ता, शाहीन अनसारी, दिनेश रावत, किरन शर्मा, विकास बहादुर , केप्टन जगदीश प्रसाद , मोहन ,ममता, दीपक पन्त , कोमल पराशर , उमेश बिष्ट, व सभी आप कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page