आम आदमी पार्टी ने टनकपुर में अपना कुनबा बढ़ाना किया शुरू, कई लोग आप मे शामिल

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- देवभूमि उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो।लेकिन एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसने 2022 की तैयारियों को अभी से शुरू कर भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों को चिंता में डाल दिया है।आप जहां उत्तराखण्ड की 70 की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का शंख नाद कर चुकी है।वही अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने हेतु आम आदमी पार्टी लगातार अपने परिवार को भी बढ़ाने की योजना में काम कर रही है।आप की इसी योजना के तहत आज टनकपुर में आम आदमी पार्टी के नगराध्यक्ष संजय गर्ग द्वारा टनकपुर नगर में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आप के केंद्रीय सेक्टर प्रभारी रवि चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिसमे टनकपुर के रमेश चन्द्र त्रिपाठी, दीपक कुमार , मोहन चन्द्र भट्ट , यमन पन्त , गजेंद्र द्विवेदी ,अंजलि जी ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप की सदस्यता ग्रहण की।

Advertisement
Advertisement

नगर अध्यक्ष संजय गर्ग और चम्पावत विधानसभा प्रभारी सुश्री संगीता शर्मा द्वारा कैप पहनाकर नए जुड़े सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आप मे शामिल लोगो ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली शिक्षा क्षेत्र में किया गया कार्य काबिले तारीफ है। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी , बसों में मुफ्त किराये के साथ साथ , मार्शल की नियुक्ति की अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया कि इमानदर सरकार हो तो सबकुछ हो सकता है।इसलिए वह लोग भी उत्तराखण्ड में आप के कार्यो से प्रभावित होकर आज शामिल हुए है।साथ ही आम आदमी की पार्टी की सरकार बनाने का भी आज संकल्प लेते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

नगर अध्यक्ष आप संजय गर्ग ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमसब मिलकर , उत्तराखंड को देवभूमि मॉडल बनाएंगे ।वही विधानसभा प्रभारी सुश्री संगीता शर्मा ने सभी नए कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए सभी से आम आदमी पार्टी की जननीतियो को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।कार्यक्रम में बसन्त बल्लभ पुनेठा , आनन्द प्रकाश गुप्ता ,अरुण पन्त, किरन , दिनेश रावत , बी सी पांडे , कोमल पराशर , डॉ पूजा लोहिया, मुरली मनोहर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *