खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर रहे खटीमा चकरपुर महतगांव निवासी लाली चंद के पोते अभिषेक के देहरादून आईएमए से पासिंग आउट हो लेफ्टिनेंट बनने के बाद चकरपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है।खटीमा के लाल अभिषेक ने लेफ्टिनेंट बन जहां क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वही उनकी इस उपलब्धि पर चकरपुर के वरिष्ट व्यवसाई व समाजसेवी उनके अभिषेक के चाचा सुरेश चंद व उनके परिवार जनों को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
हम आपको बता दे की चकरपुर महतगांव निवासी अभिषेक चंद ने आईएमए देहरादून से पास आउट लिया है। अभिषेक के लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है। पास आउट लेते समय अभिषेक के पिता गोपाल चंद व माता मीना चंद एवं दादा पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर लाली चंद देहरादून में सम्मिलित हुए।
अभिषेक चंद ने संयुक्त रक्षा सेवा(सीडीएस) परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 37वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ट्रेनिंग ले रहे थे। अभिषेक के लेफ्टिनेंट बनने पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद राजपूत, चकरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी, अधिवक्ता गोपाल बिष्ट, सुरेश चंद,विनोद चंद, पूर्व ग्राम प्रधान कमला चंद, ग्राम प्रधान पूनम देवी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीण बिष्ट, सुधीर वर्मा,हिमांशु बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट,पूर्व प्रधान भगवान जोशी, प्रकाश उपाध्याय, पंकज मेहता,अजय सिंह अज्जू आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।