बनबसा(चंपावत)- कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में इंसाफ और न्याय की गूंज देश के हर कोने में और तेज होती जा रही है। शहर-शहर, सड़क-सड़क डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद इंसाफ मांग रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के बलात्कार और हत्या तथा उसके बाद हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।वही चंपावत जिले के बनबसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने पाटनी तिराहे में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।इससे पूर्व छात्रों ने नगर में रैली निकाल जोरदार प्रदर्शन किया।
छात्र संगठन के आक्रोशित सदस्यो ने सरकार से मांग करी की जल्द से जल्द इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वालो को सजा दी जाए।एबीवीपी छात्र संगठन ने इस घटना पर दुख व आक्रोश व्यक्त किया है।साथ ही कार्य स्थल पर महिला चिकित्सको की सुरक्षा की भी मांग उठाई है।
प्रदर्शन करने वालो में नगर मंत्री एबीवीपी चिराग बिष्ट,नगर सह मंत्री डोली खोलिया,नगर छात्रा प्रमुख खुशी चंद,नगर सह मंत्री निखिल कुमार,कॉलेज छात्रा प्रमुख सोनाली खनका,मीडिया संयोजक दिनेश सिंह बिष्ट,अर्पित कोमल,महक,अंशु,साक्षी,मान्यता, करन,प्रेमा राहुल,निशा,प्रीतम इंद्रजीत आदि छात्र शामिल रहे।