उपलब्धि: लगातार नौवें वर्ष भी संस्कृत अकादमी हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पांच राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जीतकर खटीमा का डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल बना उत्तराखंड राज्य का चैंपियन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए-
संस्कृत कनिष्ठ नाटक में प्रथम
संस्कृत कनिष्ठ वर्ग समूह गान में प्रथम
संस्कृत वरिष्ठ समूह नृत्य में प्रथम
संस्कृत वरिष्ठ नाटक में द्वितीय
संस्कृत वरिष्ठ समूह गान में द्वितीय
स्थान प्राप्त कर जिले, विद्यालय व समस्त क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

विद्यालय का यह विजय अभियान अनवरत 9 वर्षों से चला आ रहा है। कार्यक्रम का आरंभ ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं से हुआ जिसमें विद्यालय द्वारा 12 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया और विद्यालय सभी प्रतियोगिता में विजेता रहा। उसके पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं ने जिले स्तर पर प्रतिभाग किया। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छ : टीमों ने 7- 8 नवंबर को महाजन भवन हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय की पांच टीमों ने राज्य स्तर पर विजय प्राप्त की।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व शिक्षा मंत्री वर्तमान विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, सचिव शिव प्रसाद खाली, डॉ हरीश चंद्र गुरुरानी व समस्त उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

कनिष्ठ वर्ग नाटक में विद्यालय के छात्र तरुण भट्ट व दिव्या नेगी को उत्कृष्ट नायक -नायिका के खिताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित समस्त अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों के अभिनय व प्रदर्शन की प्रशंसा की, विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सभी विधाओं ने उपस्थित सभी गणमान्य जनों का मन मोह लिया और संपूर्ण राज्य स्तर का मंच डायनेस्टी के नाम से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जंगल की आग से एनएच की प्रोटेक्शन मेट हुई खाक, एनएच को 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि यह पल अविस्मरणीय है। सीमांत क्षेत्र में स्थित विद्यालय की प्रस्तुति की प्रशंसा संपूर्ण जिले से आई टीमों ने की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सभी विधाओं में शिक्षित करने का कार्य विद्यालय द्वारा किया जा रहा है उन्होंने-
नाटक का निर्देशन कर रहे सुरेश चंद्र ओली
नृत्य का निर्देशन कर रहे राहुल कुमार
समूह गान का निर्देशन कर रहे नरसिंह कुंवर एवं रेनू उपाध्याय
को भी विशेष शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी अध्यापकों के प्रयास की भी सराहना की।
विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अकादमी द्वारा ऊधम सिंह नगर जिले को वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

कार्यक्रम स्थल पर श्री रमेश चंद्र जोशी, पूरन चंद्र पांडेय, चामू दानू, दिगंबर भट्ट, बसंत रावत, श्रीमती किरन खर्कवाल, गजेंद्र चंद, प्रकाश चंद उपस्थित रहे जो इस कीर्तिमान का हिस्सा बने।
विद्यालय पहुंचने पर संपूर्ण राज्य स्तरीय टीम का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। संपूर्ण विद्यालय परिवार ने विजेता टीम का फूल -मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, श्रीमती दीपा मेहरा, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती प्रभा जोशी व समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles