कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने खटीमा गोलीकांड शहीदो को दी श्रद्धांजलि,कांग्रेस को बताया राज्य आन्दोलनकारियो के सम्मान में कार्य करने वाली पार्टी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड) – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान 1 सितंबर 1994 को हुए खटीमा गोलीकांड की 26 वीं बरसी पर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खटीमा पहुंचकर पुरानी तहसील परिसर में निर्माणाधीन शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही सीएम के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खटीमा की पुरानी तहसील में निर्माणाधीन शहीद स्मारक में आयोजित श्रधांजलि कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद राज्य आन्दोलनकारियो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि राज्य आंदोलनकरियो की शहादत की बदौलत ही आज हमें उत्तराखंड राज्य मिल पाया है। लेकिन बात अगर उत्तराखण्ड में राज्य आन्दोलनकारियो के सम्मान की करे तो उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद कांग्रेस पार्टी ने ही राज्य आन्दोलनकारियो को सम्मान देने का जो काम किया है। वह किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किया है। वर्ष 2002 में निर्वाचित कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार ने ही जेल गए आंदोलनकारियों को 50 हजार व नोकरी के साथ चिन्हीकरण कर आन्दोलनकारियो को सम्मान देने का काम किया था।

उसके बाद आई भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद राज्य के आन्दोलनकारियो की अनदेखी करी।लेकिन 2012 में जब एक बार फिर कांग्रेस सरकार सत्ता में वापस आई तो तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी राज्य आन्दोलनकारियो को पेंशन दे राज्य आन्दोलनकारियो को सम्मान दिया।जबकि एक बार फिर भाजपा के मुख्यमंत्री ने खटीमा गोलीकांड में आकर राज्य आन्दोलनकारियो को निराश करने का काम किया है।राज्य आन्दोलनकारियो को अपनी मांगों को लेकर निराशा हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कापड़ी ने स्थानीय प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर कहा कि 27 सालों में पहली बार हुआ है कि खटीमा गोलीकांड की बरसी कार्यक्रम में कांग्रेस सहित किसी भी दल के प्रमुख को बुलाया नही गया है।जबकि हर वर्ष राजनीतिक दलों के प्रमुखों को इस कार्यक्रम में आमंत्रण दिया जाता था।इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का राजनीतिक करण करना गलत है।आज का श्रधांजलि कार्यक्रम केवल कुछ विशेष लोगो का कार्यक्रम बन कर रह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश उर्फ बॉबी राठौर,कार्यकारी नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,नासिर खान,पंकज टम्टा,महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीरा सोनकर, कांग्रेस महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर,यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र आर्या,राजू सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page