आधुनिक ज्ञान विज्ञान से छात्रों को जोड़ रहे हैं शिक्षक उपाध्याय, उनकी वेबसाईट छात्रों में हो रही है लोकप्रिय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड) – अपने ज्ञान व अनुभव से बच्चों को आज की ज्ञान विज्ञान की चुनौतियों का सामना करने की मुहिम चला रहे शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा जारी वेबसाईट छात्र छात्राओं में काफी लोकप्रिय हो रही है, जिसके माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी, छात्रवृत्ति एवं बोर्ड आदि की परीक्षाओं में शामिल बच्चों की विभिन्न विषयों में समझ बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

शिक्षक उपाध्याय ने अपनी वेबसाईट में छात्रों के लिए उपयोगी सामग्री फीडकर उसे इतना सरल व रोचक बनाया है कि हर छात्र की इसमें रुचि बढ़ती जा रही है। वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड ही नहीं देश के अन्य स्थानों के छात्र छात्राएं भी इसका लाभ उठा रहे हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित का कहना है कि वास्तविक रूप से वही शिक्षक कहलाता है जो अपने ज्ञान से छात्र के जीवन को आलोकित करने का प्रयास करते हैं। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्र में सेवारत शिक्षक उपाध्याय रोज नए नए उपायों नवाचार के जरिए ग्रामीण बच्चों के सामने अध्ययन की सामग्री परोस रहे हैं, छात्राें के लिए अत्यंत लाभदायक है। इनके द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रयास सराहनीय ही नहीं अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

प्रधानाचार्य सी पी गौतम द्वारा आईसीटी विशेषज्ञ पी सी उपाध्याय द्वारा छात्रों के व्यापक हित में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह वेबसाईट छात्र जगत को अपना बेहतर कैरियर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles