आधुनिक ज्ञान विज्ञान से छात्रों को जोड़ रहे हैं शिक्षक उपाध्याय, उनकी वेबसाईट छात्रों में हो रही है लोकप्रिय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड) – अपने ज्ञान व अनुभव से बच्चों को आज की ज्ञान विज्ञान की चुनौतियों का सामना करने की मुहिम चला रहे शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा जारी वेबसाईट छात्र छात्राओं में काफी लोकप्रिय हो रही है, जिसके माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी, छात्रवृत्ति एवं बोर्ड आदि की परीक्षाओं में शामिल बच्चों की विभिन्न विषयों में समझ बढ़ती जा रही है।

शिक्षक उपाध्याय ने अपनी वेबसाईट में छात्रों के लिए उपयोगी सामग्री फीडकर उसे इतना सरल व रोचक बनाया है कि हर छात्र की इसमें रुचि बढ़ती जा रही है। वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड ही नहीं देश के अन्य स्थानों के छात्र छात्राएं भी इसका लाभ उठा रहे हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित का कहना है कि वास्तविक रूप से वही शिक्षक कहलाता है जो अपने ज्ञान से छात्र के जीवन को आलोकित करने का प्रयास करते हैं। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्र में सेवारत शिक्षक उपाध्याय रोज नए नए उपायों नवाचार के जरिए ग्रामीण बच्चों के सामने अध्ययन की सामग्री परोस रहे हैं, छात्राें के लिए अत्यंत लाभदायक है। इनके द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रयास सराहनीय ही नहीं अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

प्रधानाचार्य सी पी गौतम द्वारा आईसीटी विशेषज्ञ पी सी उपाध्याय द्वारा छात्रों के व्यापक हित में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह वेबसाईट छात्र जगत को अपना बेहतर कैरियर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles