प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के पुत्र आदित्य का किडनी की बीमारी से हुआ निधन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुंबई- देश की प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के पुत्र आदित्य पौडवाल का 35 वर्ष की उम्र में किडनी की गम्भीर बीमारी से निधन होने की खबर ने एक बार फिर बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है।आदित्य जहां किडनी की बीमारी से ग्रसित थे वही हॉस्पिटल में किडनी फेल हो जाने से उनका निधन हो गया।

Advertisement

अनुराधा पौडवाल के पुत्र आदित्य भी जहां अपनी माँ की तरह भजन गायन के फील्ड में थे।वही सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में भी उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज था।वही भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के पुत्र के अलावा पुत्री कविता भी है।पूरे परिवार इस दुखद खबर के बाद बेहद गमहीन है।वही आदित्य का अंतिम संस्कार मुंबई में कोविड नियमो के हिसाब से किया जाएगा।

गौरतलब है कि बॉलीवुड सिंगर व प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल को भारत सरकार द्वारा जहां 2017 में पद्मश्री अवार्ड दिया गया था।वही उन्हें अन्य कई अवार्ड भी संगीत के क्षेत्र में प्राप्त हुए है।गायिका अनुराधा के पति का निधन भी 1990 के समय सड़क दुर्घटना के चलते हुआ था।इस साल बॉलीवुड के इरफान खान,ऋषि कपूर वाजिद अली आदि कलाकारों ने बीमारियों के चलते दुनिया को अलविदा कह है।वही अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स अन्य कारणों से दुनिया से असमय विदा हो गए।वही अब संगीत क्षेत्र के उभरते भजन गायक व म्यूजिक डायरेक्टर आदित्य भी बीमारी के कारण 35 वर्ष की छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।जिससे बॉलीवुड संगीत जगत में शोक की लहर छा गई है।

Advertisement

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *