बड़ी खबर – आखिरकार चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा अपना इस्तीफा, सीएम धामी का चम्पावत से चुनाव लडना हुआ तय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड) उत्तराखंड में आज की सबसे बड़ीं खबर सामने आई हैं।चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को विधायक पद से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा से उप चुनाव लडना अब तय हो गया है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आज सुबह-सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी के आवास में पहुंचकर उन्हें सौपा इस्तीफा सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री

आपको बता दें कैलाश गहतोड़ी उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए थे। गहतोड़ी 2017 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।साथ ही कैलाश गहतोड़ी ही प्रदेश के पहले ऐसे विधायक भी है जिन्होंने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी। वही सीएम बनने के बाद धामी भी पहली बार जनसभा करने चंपावत विधानसभा के बनबसा टनकपुर के दौरे पर गए थे।जिसके बाद चंपावत विधानसभा से ही सीएम के चुनाव लड़ने की संभावनाओ को बल मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को भी किया सम्मानित

यह भी माना जा रहा है इस्तीफा होने के बाद अब जल्द ही कैलाश गहतोड़ी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है। जबकि इस्तीफा मंजूर होते हीं इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को दें दी जाएगी। उसके बाद सीट को खाली घोषित कर इस पर जल्द निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कराने की तिथि घोषित कर चुनाव कराने का फैसला लिया जाएगा।फिलहाल सीएम धामी के चम्पावत विधानसभा से चुनाव लड़ना लगभग तय होने के बाद चम्पावत के भाजपा कार्यकताओ में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: चंपावत जनपद निवासी डॉ धीरज गहतोड़ी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि,धीरज ने अपने उत्कृष्ट शोध की बदौलत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर से पाई यह उपलब्धि,खटीमा महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है धीरज गहतोड़ी
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles