चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन के उपरांत उनकी कमी जिले के लोगों को खलती रहेगी लम्बे समय तक,शोक संवेदना व्यक्त कर पूर्व विधायक को पूरे जिले ने दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर सर्वत्र शोक की लहर दौड़ गई।उनके असामयिक निधन से जिले का राजनैतिक जगत, प्रशासनिक अमला उन्हें चाहने वाले भारी संख्या में लोग स्तब्ध रह गये। विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठनो ने अलग-अलग शोक सभा कर अपने प्रिय नेता को हृदय से श्रद्धांजलि दी।

कैलाश गहतोड़ी लंबे समय से चंपावत जिले के सार्वजनिक जीवन से घुले मिले थे तथा उन्होंने जनपद के लोगों के जीवन को और सरल बनाने एवं यहां विकास का नया युग शुरू करने के लिए अपनी विधायकी छोड़कर सीएम धामी को यहां नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया था। आज सीएम धामी द्वारा चंपावत को हिमालयी राज्यों के लिए मॉडल जिला बनाने के जो प्रयास किया जा रहे हैं उसमें कैलाश गहतोड़ी की भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

अवकाश पर चल रहे जिलाधिकारी नवनीत पांडे, प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत वर्मा,सीडीओ संजय कुमार सिंह ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि सबका भला चाहने एवं विकास की सोच रखने वाले पूर्व विधायक व वन विकास निगम के अध्यक्ष गहतोड़ी जैसै महान‌ व्यक्तित्व को खोने की कमी हम सब को लंबे समय तक खलती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि कैलाश गहतोड़ी की कमी तो उन गरीबों लोगों पर भारी पड़ गई है जिनके लिए वे मसीहा कहे जाते थे। उन्हें खोने का मुझे व्यक्तिगत आघात भी लगा है।जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, पाटी की सुमन लता, लोहाघाट की नेहा ढेक, चंपावत की रेखा देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा , उपाध्यक्ष मोहित पाठक, सतीश चंद्र पांडे, एडवोकेट शंकर दत्त पांडे ,पूर्व अध्यक्ष विजय वर्मा, मुकेश कलखुडिया, लोहाघाट के चैयरमैन गोविंद वर्मा, चंपावत के पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, प्रमुख उद्योगपति नरेंद्र लड़वाल,समेत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुरन कठायत आदि तमाम लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles