चंपावत: टनकपुर निवासी पत्रकार जगदीश तिवारी के आकस्मिक निधन के बाद पत्रकार संगठन ने आर्थिक सहायता की उठाई मांग,कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में बीते दिनों युवा पत्रकार जगदीश तिवारी का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने परिजनों को आर्थिक मदद की मांग उठाई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज है।

मंगलवार को संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्रकार के परिजनों को परिजनों के भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। इस संबंधन में चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता शासन स्तर से दिलवाए जाने की मुहिम उठाई है।

हम आपको बता दे की बीते 19 फरवरी को अमर उजाला से जुड़े युवा पत्रकार जगदीश तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे उनके परिवार पर अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिजनों की स्थिति को देखते हुए संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उचित आर्थिक सहायता की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,15 मार्च से शुरू हो रहे पूर्णागिरी मेले की व्यवस्थाओ को 10 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश,मेला अवधि में किसी भी तरह को ओवर रेटिंग सख्त नियंत्रण के निर्देश,सीएम के निर्देश में मेला क्षेत्र में मेला व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी, पत्रकार सीएस जोशी, दिनेश भट्ट, सूरी पंत, सुरेश गड़कोटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,15 मार्च से शुरू हो रहे पूर्णागिरी मेले की व्यवस्थाओ को 10 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश,मेला अवधि में किसी भी तरह को ओवर रेटिंग सख्त नियंत्रण के निर्देश,सीएम के निर्देश में मेला क्षेत्र में मेला व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles