टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा भारी बरसात की चेतावनी के बाद पूरे उत्तराखंड में भारी बरसात जारी है।वही चम्पावत जनपद के टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन की टीम अलर्ट के बाद पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में टनकपुर के शारदा घाट को पूरी तरह से खाली करा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कर दिया गया हैं l बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया है।इसके साथ ही शारदा नदी का जल स्तर भी पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के उपरांत बड़ रहा है।जिसपर प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।
एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी ने बताया मौसम विभाग द्वारा रविवार और सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है l बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए प्रशासन की टीम द्वारा टनकपुर के शारदा घाट में मेला दुकानदारों और स्थानीय लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।मानसून सीजन में भारी बरसात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पालिका कर्मचारी, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम द्वारा शारदा घाट में अस्थाई दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिहाज से वहां से हटाया गया है। उन्होंने कहा बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।इसके साथ ही पालिका क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पर नजर बनाने हुए है।पालिका कर्मी जलभराव वाले स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से जल निकासी के कार्य में भी लगातार जुटे हुए है।
नगर पालिका टनकपुर के अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी पालिका कर्मी अर्जुन सिंह अनुराधा यादव सहित राजस्व विभाग एवं एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही।