टनकपुर: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन की टीम ने टनकपुर के शारदा घाट को कराया खाली,नगर पालिका,एसडीआरएफ मौके पर अलर्ट,लगातार बड़ रहा शारदा का जल स्तर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा भारी बरसात की चेतावनी के बाद पूरे उत्तराखंड में भारी बरसात जारी है।वही चम्पावत जनपद के टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन की टीम अलर्ट के बाद पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में टनकपुर के शारदा घाट को पूरी तरह से खाली करा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कर दिया गया हैं l बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया है।इसके साथ ही शारदा नदी का जल स्तर भी पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के उपरांत बड़ रहा है।जिसपर प्रशासन की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण की नई पहल,महाविद्यालय व के आई टी एम के मध्य हुए समझाते के तहत छात्राओं को तीन माह का व्यापक कंप्यूटर प्रशिक्षण देगा महाविद्यालय

एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी ने बताया मौसम विभाग द्वारा रविवार और सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है l बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए प्रशासन की टीम द्वारा टनकपुर के शारदा घाट में मेला दुकानदारों और स्थानीय लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।मानसून सीजन में भारी बरसात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पालिका कर्मचारी, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम द्वारा शारदा घाट में अस्थाई दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिहाज से वहां से हटाया गया है। उन्होंने कहा बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।इसके साथ ही पालिका क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पर नजर बनाने हुए है।पालिका कर्मी जलभराव वाले स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से जल निकासी के कार्य में भी लगातार जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स में 3 स्वर्ण,3 रजत व 1 कांस्य पदक जीत लहराया अपना परचम,सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी 35 वीं नॉर्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ

नगर पालिका टनकपुर के अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी पालिका कर्मी अर्जुन सिंह अनुराधा यादव सहित राजस्व विभाग एवं एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page