

खटीमा(उत्तराखंड) – नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को नाम वापसी के उपरांत खटीमा नगर पालिका सीट में निकाय प्रत्यासियों की तस्वीर साफ हो गई है।गुरुवार को शाम चार बजे की नाम वापसी की समय सीमा के उपरांत निर्वाचन अधिकारी रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की।नगर निकाय चुनाव हेतु खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कुल आठ प्रत्यासियों ने नामांकन पत्र भरा था।जांच उपरांत सभी के पपत्र सही पाए गए।वही गुरुवार को किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापसी ना किए जाने से आठ प्रत्यासी चुनावी मैदान में है,जबकि बात सभासद पदों की करी जाय तो विभिन्न वार्डों से कुल 120 नामांकन पत्र प्रत्यासियों द्वारा भरे गए थे।नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 11 नामांकन रद्द किए गए,वही आज 13 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए है।जिसके बाद कुल 96 सभासद पद पर प्रत्यासी चुनावी मैदान में बचे है।
निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से किए जाने की बात कही है।उनके अनुसार निकाय चुनाव अवधि के दौरान सभी प्रत्यासियों से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जायेगा।वही नाम वापसी के अंतिम दिन तहसील परिसर में भारी सुरक्षा के मध्य नाम वापसी की प्रक्रिया को प्रशासन द्वारा पूर्ण कराया गया।नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अब राष्ट्रीय दल बीजेपी कांग्रेस आप के अलावा कुल पांच निर्दलीय प्रत्यासी चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।जिनके भाग्य का फैसला 23जनवरी को मतदान के दिन नगर की जनता करेंगी।
राष्ट्रीय दलों के प्रत्यासियों के अलावा इस बार कांग्रेस से बागी हो निर्दलीय चुनावी मैदान में राशिद अंसारी व निर्दलीय ताल ठोक रहे दीपक भट्ट पर भी सबकी निगाहें होगी।दोनो का प्रदर्शन किसको डेंट व किसकी तस्वीर पर कटेगा पेंट यह आने वाली 25 जनवरी को पता चल पाएगा।फिलहाल निकाय चुनाव रोचक होने के पूरे आसार है।






