त्रिवेंद्र के बाद राज्य के दसवें मुख्यमंत्री बनेंगे तीरथ सिंह रावत,शाम चार बजे लेंगे सीएम पद की शपत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री पद के लिए अटकलों का बाजार गर्म था । मुझे आज देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक के बाद इन अटकलों के बाजार में विराम लग गया है । प्रदेश के दसवीं मुख्यमंत्री के रूप में अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनेंगे । तीरथ सिंह के नाम के साथ ही भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर सबको चौकाया है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब प्रदेश की सत्ता तीरथ सिंह रावत रावत संभालने जा रहे है।बीजेपी संगठन में राष्ट्रीय सचिव का दायित्व जहां तीरथ सिंह रावत वर्तमान में संभाल रहे हैं। वहीं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के तौर पर देव भूमि उत्तराखंड की कमान मुख्यमंत्री के तौर पर संभालेंगे। शाम 4:00 बजे देहरादून में तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा था।जिसके बाद तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के साथ ही पिछले 2 दिन से मुख्यमंत्री के नामों के अटकलों के बाजार पर विराम लग गया है। गौरतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट आदि नामों की चर्चा थी। लेकिन भाजपा आलाकमान ने इन सभी नामों को दरकिनार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है। विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम की मुहर लगते ही अब तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के दसवीं मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page