खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा एयर विंग के कैडेटों द्वारा मंगलवार को वायु सेना दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें एनसीसी कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही कैडेटों हेतु भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने देश में वायु सेवा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वायु सेना सदैव अपनी कसौटी पर खरी उतरी है और देश की सुरक्षा में उसका अद्वितीय स्थान रहा है ।
एनसीसी एयर विंग के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण,अनुशासन,कुशल नेतृत्व,धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन,श्रीमती सरोज बोरा ,श्रीमती कविता सामंत, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत ने समस्त कैडेटों, क्षेत्रवासियों व देशवासियों को वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।