अल्केमिस्ट बी .एड कॉलेज खटीमा में एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का हुआ आयोजन,शिक्षक शिक्षा के बदलते संदर्भ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रहा वेबीनार का मुख्य टॉपिक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के अल्केमिस्ट बी .एड कॉलेज खटीमा में शनिवार को एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन हुआ।वेबिनार में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. संजय शर्मा को–ऑर्डिनेशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर सोशल साइंसेज , हरि सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर मध्य प्रदेश रहे।

वही इस वेबिनर का मुख्य टॉपिक शिक्षक शिक्षा के बदलते संदर्भ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रखा गया।इस अवसर पर डॉ शर्मा ने शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक वेबिनार के माध्यम से प्रकाश डाला। समस्त पहलुओं को इन्होंने सारगर्भित एवं सरल शब्दों में व्यक्त किया।

डॉ शर्मा ने बताया की इस शिक्षा नीति के अंतर्गत अब केवल ऐसे विद्यार्थी ही शिक्षक बनेंगे जो पूर्णता मन से शिक्षक बनने के लिए तैयार ना के तन से। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा विभिन्न उन प्रश्नों को उठाया जो वर्तमान शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण हैंl जैसे भाषा संबंधी, हाई स्कूल लेवल पर परीक्षा हटाए जाने संबंधी असमंजस।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

अल्केमिस्ट बी .एड कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ दिव्या रावत ने नई शिक्षा नीति में जूनियर लेवल पर होने वाली परीक्षा प्रणाली के विषय में प्रश्न पूछे । मुख्य वक्ता द्वारा सभी प्रश्नों का समाधान विभिन्न उदाहरणों के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम कन्वीनर डॉ. जे.पी गंगवार (प्राचार्य), तथा को–कन्वीनर डॉ. के. सी.जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कंप्यूटर एवं तकनीकी कार्य अंकुर वर्मा के द्वारा संचालित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया
यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page