चंपावत: डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा–2025 हेतु सभी तैयारी पूर्ण, चम्पावत जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 2051 अभियर्थी देंगे परीक्षा,अपर जिलाधिकारी ने डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा–2025 के सफल संचालन हेतु दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा 22 नवम्बर को प्रस्तावित डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा–2025 के सफल आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। जनपद चंपावत में कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर 2051 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: 24 से 27 नवम्बर तक जनपद में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन द्वारा जनस्वास्थ्य एवं नशा-मुक्ति मिशन के तहत विभिन्न शिविर होंगे आयोजित, संस्था के आयोजन हेतु चंपावत प्रवास में रहेगी संस्था की फाउंडर गीता धामी

चंपावत के तीन परीक्षा केंद्र—राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज—में कुल 767 अभ्यर्थी, जबकि टनकपुर के सात केंद्र—राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर, विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, सेंट फ्रांसिस हाईस्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ तथा एम.डी.एम. एजुकेशनल अकादमी ककरालीगेट—में कुल 1284 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने "सोशल मीडिया मंथन" कार्यक्रम को किया संबोधित ,सीएम बोले ब्रांड उत्तराखंड को मजबूत करें सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर

अपर जिलाधिकारी ने सभी कक्ष निरीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने, परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में धारा–163 का कड़ाई से पालन कराने, तथा महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर विशेष चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने "सोशल मीडिया मंथन" कार्यक्रम को किया संबोधित ,सीएम बोले ब्रांड उत्तराखंड को मजबूत करें सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर

उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित परीक्षा से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles