एस एस कपकोटी,संवाददाता अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा(उत्तराखंड)- अल्मोड़ा नगर के अंदर जाखनदेवी लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में शाम से लेकर सुबह तक रोड पर व्यवसायियों के ट्रक व अन्य वाहन बेतरतीब खड़े रहना स्थानीय लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी तमाम शिकायतोबके बावजूद भी कोई सुध लेता नहीं दिख रहा है।
सड़क किनारे खड़े यह वाहन आने जाने वाले वाहनों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं जिसके चलते जाम की समस्या हो रही है। सड़क में जगह कम होने के चलते एक तो यह सड़क दिन में बंद रहती है और वही रही सही कसर सड़क किनारे खड़े यह ट्रक और अन्य वाहन पूरी कर देते हैं। दिन भर आईसीआईसी आई बैंक से लेकर लक्ष्मेश्वर तक की यही स्थिति है।यदि गोदामों में माल उतारने वाले ट्रक दिन भर यहीं खड़े रहेंगे तो इस सड़क को वन वे करने का कोई फायदा नहीं दिख रहा है।
प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक इस सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है।ऐसे में चाहिए कि इस समय पर कोई भी ट्रक,कार सड़क के किनारे ना खड़ी हो।अब देखने वाली बात यह है कि कब प्रशासन जागता है और ऐसे जाखनदेवी की सड़क किनारे वाहन लगाने वालों पर कार्रवाई होती है। लगता है जब तक कोई बड़ी घटना नहीं होती है प्रशासन जागेगा नहीं।फिलहाल सड़क किनारे रोजाना खड़े होने वाहनों से जाम सहित आवागमन में स्थानीय लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।