अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जागेश्वर धाम पहुंचकर की पूजा-अर्चना,सीएम पुष्कर धामी व सांसद अजय टम्टा भी रहे मौजूद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा)- पीएम नरेंद्र मोदी ने जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की, इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कैलाश आदि दर्शन और पूजन के बाद अल्मोड़ा जागेश्वर मंदिर में पूजा.अर्चना की। जहां पीएम मोदी ने भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी की पूजा संपन्न कराई। नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं। पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड में दर्शन कर गुंजी में सेना के जवानों व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद पीएम जागेश्वर के लिए रवाना हुए। दोपहर 12.10 बजे पीएम हेलीकाप्टर से शौकियाथल पहुंचे। जिसके बाद वह कार से जागेश्वर के लिए रवाना हुए। पनुवानौला तिराहे के पास स्थानीय लोगों ने पीएम का अभिवादन किया। पीएम ने अपनी कार से बाहर निकल भीड़ की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

जिसके बाद पीएम जागेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए गए। यहां उन्होंने महामृत्युंजय सहित अन्य मंदिरों में विधि.विधान से पूजा.अर्चना कर भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। यहां उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

खबर लिखे जाने तक पीएम मोदी पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वह बरेली के लिए रवाना हो जायेंगे। पीएम मोदी का यह उत्तराखंड दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी के इस दौरे से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएम मोदी की भगवान शिव में अटूट आस्था है। ऐसा देखा गया है कि चुनाव से पहले पीएम समय.समय पर भगवान शिव के दर पहुंचते हैं।
इससे पहले भी चुनाव से पहले पीएम बाबा केदार के धाम पहुंचे थे। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles