डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी की छात्रा अंशिका धामी, साक्षी भंडारी और शीतल अधिकारी नार्थ जोन और ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित,आगामी 12 से 15 दिसंबर 2024 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाली केडेट नॉर्थ इंडिया जोन कराटे प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी कक्षा -8 की तीन छात्राओं अंशिका धामी, साक्षी भंडारी और शीतल अधिकारी नार्थ जोन और ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
दिनाँक 6 से 8 दिसंबर 2024 को परेड ग्राउंड देहरादून में उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 4वीं उत्तराखंड कराटे कप प्रतियोगिता में विद्यालय की होनहार कराटे खिलाड़ी अंशिका धामी ने -52kg भार वर्ग में और साक्षी भंडारी ने -52kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक और शीतल अधिकारी ने -52kg भार वर्ग में रजत पदक अर्जित कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।

विजय प्राप्त करने वाली छात्राओं का चयन आगामी 12 से 15 दिसंबर 2024 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाली केडेट नॉर्थ इंडिया जोन कराटे प्रतियोगिता के लिए किया हुआ है।साथ ही छात्रा साक्षी भंडारी का चयन 14 से 15 दिसंबर 2024 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाली सब जूनियर ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टीम में किया गया है।उक्त प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार जांगड़ा ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने मेडल प्राप्त करने वाली तीनों छात्राओं व विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। खेलों से हमारे भीतर अनुशासन एवं परिश्रम जैसे गुण और सामाजिकता एवं देश प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। उनमें होने वाली हार और जीत जीवन में सफलता एवं असफलता के समय संतुलन बनाने की प्रेरणा देती हैं। खेलकूद से संयम, दृढ़ता, गंभीरता और सहयोग की भावना का भी विकास होता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: ग्रीन गेम्स की थीम पर होंगे उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स,राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड को खेल भूमि के रूप में भी स्थापित करेंगे-मुख्यमंत्री

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, सुरेश ओली, भरत बिष्ट, परविंदर खाती, दया किशन पंत, मनीष ठाकुर, अशोक जोशी व समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पूजा अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना।मंदिर परिसर में आयोजित पाण्डव नृत्य में शामिल हुए मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी में 78 यूके बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles