मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा आबकारी विभाग के अन्तर्गत चयनित 27 अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जीवन के निर्माण व सफलता में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका : मुख्यमंत्री

देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत चयनित 16 सुपरवाइजरों तथा आबकारी विभाग के अंतर्गत चयनित 10 निरीक्षक व 01 कनिष्ठ सहायक को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस प्रकार कुल 27 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि आपके अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप, आपका चयन इन पदों पर हुआ है। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत, परिश्रम करने वाले आज सभी मेहनती यवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने अनुशासन का जिक्र करते हुये कहा कि जीवन के निर्माण व सफलता में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिये अपने जीवन में हमेशा अनुशासित होकर कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में तेज रफ्तार बाइक के पुलिया से टकराने पर खटीमा निवासी दो युवक हुए गंभीर घायल,गंभीर अवस्था में घायल दोनो युवकों को टनकपुर उपजिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार उपरांत हायर सेंटर किया रेफर,एक युवक की हायर सेंटर ले जाने के दौरान हुई मौत

मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून का जिक्र करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने कड़ा नकल विरोधी कानून बनाकर 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा है तथा परीक्षओं को पारदर्शी बनाया है, जिससे मेहनती युवाओं को उनकी मेहनत का सुफल प्राप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा नगर पंचायत में पराजित कांग्रेस प्रत्यासी विजेंद्र कुमार ने अब बीजेपी की विजय प्रत्यासी रेखा देवी के शपथ पत्र मे दिए दस्तावेजों में उठाए सवाल,चंपावत जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र भेज दस्तावेजों की जांच होने तक शपथ ग्रहण में रोक लगाने की करी मांग,राजनीतिक हलके में फिर गरमाया मुद्दा

इस अवसर पर सचिव तथा निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा:डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सामूहिक यज्ञ का हुआ आयोजन,बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी व विद्यालय परिवार ने की पूजा अर्चना,निरंतर 21 वर्षों से विद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सामूहिक यज्ञ का हो रहा आयोजन
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles