अंर्तराज्यीय बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी की पांच बाइक हुई बरामद,जाने कौन से इलाके से गिरफ्तार हुआ शातिर बाइक चोर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से बाइक चोरी मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंर्तराज्यीय स्तर के शातिर बाइक चोर को धर दबोचा है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के सत्यापन के आदेश के क्रम में एसआई संदीप पिलख्वाल के नेतृत्व में टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। जहां बाइक चालक भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना नाम सूरज चंद उर्फ गोल्डन पुत्र मानिचंद निवासी बिरिया मझोला थाना खटीमा तथा हाल निवासी शारदा घाट टनकपुर बताया और चोरी की मोटरसाइकिल होना कबूल किया।

गौरतलब है कि उक्त मोटरसाइकिल की चोरी के संदर्भ में पूर्व में थाना खटीमा में रिपोर्ट भी पंजीकृत है । पकड़े गए अभियुक्त ने चार अन्य मोटरसाइकिल पीलीभीत, नानकमत्ता, रुद्रपुर तथा सितारगंज से चोरी करना कबूल किया। जिसे वह नेपाल में बेचने के मकसद से लाल कोठी के पास जगबूड़ा नदी के किनारे झाड़ियों में छिपा रखा था, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चारों मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। वहीं पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस हिरासत में माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं इस मामले में एएसपी मनोज कुमार कर्त्याल ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंर्तराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई है तथा सभी में मुकदमा पंजीकृत हैं। उन्होंने पुलिस टीम के लिए 1000 रुपए की इनाम की घोषणा की है। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त गाड़ियां चोरी कर नेपाल में बेचता था। इस मामले में अभी विवेचना चल रही है । यदि इस मामले में कोई और भी प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page