खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी में 78 यूके बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के 78 यूके बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरा हर्षोल्लास पूर्वक सशस्त्र सेना झंडा दिवस को मनाया गया।

हम आपको बता की प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिवस थलसेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों व उनके परिवार के कल्याण के लिए मनाया जाता है। विद्यालय के कैडेटों द्वारा इस अवसर पर देश के समस्त वीर जवानों के बलिदान को याद किया साथ ही अनेक भाव विभोर करने वाले अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध शिक्षक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त देशवासियों को झंडा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रत्‍येक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र का अपना एक ध्‍वज होता है। यह एक स्‍वतंत्र देश होने का संकेत है।इसका आदर और सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, लेफ्टिनेंट दिगंबर भट्ट, सेकंड ऑफिसर श्रीमती कविता सामंत, डीआई दया किशन पंत, बिशन सिंह कन्याल, सुरेश ओली, रमेश जोशी, अशोक जोशी, भरत बिष्ट, मनीष ठाकुर, गिरीश जोशी, प्रदीप राना, कविंद्र बिष्ट, चंदन बोरा, रजनीश राना आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles