दस लाख की अफीम के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सितारगंज पुलिस ने यूपी सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध से लग रहे एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान एक किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 10 लाख से अधिक आंकी गई है।

Advertisement
Advertisement


पूरे घटनाक्रम के अनुसार सितारगंज कोतवाली की यूपी सीमा पर स्थित सरकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा यूपी सीमा के निकट नकटपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध से लग रहे युवक को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक थैले में एक किलोग्राम के लगभग अफीम बरामद हुई है। वहीं पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर की पहचान आगास अली पुत्र असगर अली निवासी गांव से सिसैया थाना सितारगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

वहीं कोतवाल सितारगंज सलाउद्दीन खान के अनुसार पकड़ी गई एक किलो अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख से अधिक है।पकड़े गए तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। साथ ही सितारगंज पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *