मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 16 सितंबर को प्रदेश के पांच जिलों में स्कूल रहेंगे बंद,पांचों जिलों के जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश किए जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रदेश के पांच जिलों में जिलाधिकारियों ने स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटरों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग, ज़िला प्रशासन अल्मोड़ा ज़िला प्रशासन नैनीताल, ज़िला प्रशासन चंपावत, ज़िला प्रशासन पिथौरागढ़ ने कल 16 सितंबर को जनपद भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के इन जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी होने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है।डीएम नैनीताल ने एसडीआरएफ पुलिस, क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिये है। साथ ही आम जन से अपील करते हुए उन्होंने कहा की नदी, नाले और गदेरे की तरफ अनावश्यक रूप से कोई भी ना जाए, प्रशासन बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है।

वही मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित रुद्रप्रयाग ने जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र को 16 सितंबर को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम के आदेशों के बाद समस्त कार्मिक अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page