31 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन में खटीमा की कवयित्री हेमा जोशी “परू” को वरिष्ठ साहित्य प्रतिभा सम्मान एवम साहित्य साधक सम्मान 2023 से किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा की उभरती कवयित्री एवम योग शिक्षिका हेमा जोशी परु को यू एस एम पत्रिका द्वारा गाजियाबाद के भागीरथ पब्लिक स्कूल में आयोजित 31 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन के दो दिवसीय कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्य प्रतिभा सम्मान एवम साहित्य साधक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।यह आयोजन 28 व 29 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित किया गया।

उन्हे यह सम्मान भारत सरकार के प्रकाशन विभाग के पूर्व महानिदेशक पद्मश्री डॉक्टर श्याम सिंह शशि ,निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के प्रोफेसर बाबूराव कुलकर्णी , अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति प्रमोद कुमार,नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के हरि सिंह पाल तथा संपादक उमाशंकर मिश्र द्वारा सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और 1101 रुपए मूल्य की पुस्तकों के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

हम आपको बता दे की खटीमा की उभरती कवयित्री एवम योग शिक्षिका हेमा जोशी परु की पुस्तक “जिंदगी खूबसूरत है” कुछ समय पहले ही प्रकाशित हुई है।जिसे साहित्य साधना में लगे विद्वान साहित्यकारों द्वारा काफी सराहा गया है।हेमा जोशी “परू” को साहित्य के क्षेत्र में सम्मान मिलने पर वरिष्ट साहित्यकार महेंद्र प्रताप पांडे नंद,जगदीश पंत “कुमुद”, वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना,रविंद्र पांडे “पपिहा” राम रतन यादव,दीपक फुलेरा “बेबाक”योग गुरु विमलेश बाबा, दया भट्ट”दया”तुलसी बिष्ट,विपिन जोशी,आकाश प्रभाकर,आदि कवि साहित्यकारों ने शुभकामनाएं दी है।साथ ही हेमा जोशी परू के साहित्य के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page