बनबसा/टनकपुर(चम्पावत) – चंपावत जिले के बनबसा/ टनकपुर क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कवायद शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में टनकपुर कोतवाली व बनबसा थाने की संयुक्त टीम के द्वारा बनबसा आर्मी कैंट फायरिंग रेंज के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर चलाए गए इस चेकिंग अभियान में जहां दोनों थानों की फोर्स मौजूद रही वही सभी पुलिस अधिकारी भी सड़क पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते नजर आए। गौरतलब है कि बगैर हेलमेट,ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग नशे पर गाड़ी चलाना, अन्य ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते सीमांत क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही थी।जिसके चलते कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे है। इन सभी कारणों को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने यातायात सुरक्षा को लेकर टनकपुर बनबसा कोतवाली क्षेत्रों में जहां पुलिस अधिकारियों को कड़े चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं वहीं स्वयं दोनों ही थानों की पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतर कर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। बनबसा आर्मी कैंट के पास चले दोनों ही थानों की संयुक्त चेकिंग अभियान में यातायात नियमों के उलंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 35 वाहनों के चालान काटे गए।जिनमे लगभग 23000 हजार रुपए का संयोजन शुल्क भी पुलिस द्वारा वसूल गया।साथ ही इस दौरान कई वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई।
मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात सुरक्षा हेतु टनकपुर कोतवाली व बनबसा थाने का संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए हैं। सड़क दुर्घटना रोकथाम को लेकर समय-समय पर जहां पुलिस द्वारा कड़ाई से चेकिंग अभियान की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील भी की जाती है कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा व सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का कार्य करें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के नेतृत्व में यातायात सुरक्षा हेतु चलाए गए चेकिंग अभियान में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण,एसआई नवल किशोर,एसआईं हेमंत कठैत,कुलदीप सिंह,संजय शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।जबकि टनकपुर कोतवाली से कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसआई तेज कुमार, एसआई जितेंद्र बिष्ट,महिला एसआई अंजू यादव सहित कोतवाली के अन्य पुलिस कर्मी चेकिंग अभियान में शामिल रहे।