मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सूबे के समस्त जिलों में पंहुच रहे हैं शासन के सचिव, खाद्य सचिव ब्रजेश संत ने लोहाघाट के चौड़ीराय में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं,अधिकारियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत/लोहाघाट- विकासखंड लोहाघाट के ग्राम चौड़ीराय में शनिवार को सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उत्तराखंड शासन बृजेश कुमार संत की अध्यक्षता में सशक्त उत्तराखंड @25 के दृष्टिगत district as a fulcrum of devlopment की अवधारणा के तहत “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनता दरबार /चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनता दरबार, चौपालों का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है और निस्तारित की जा रही है। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने अवगत कराया की जो समस्याएं जिले स्तर की होंगी उन्हें जिले स्तर पर निस्तारित की जाएगी और जो समस्याएं शासन स्तर से होंगी उन्हें उच्चाधिकारियों के सम्मुख रखा जाएगा।

ग्राम प्रधान चौड़ीराय जितेंद्र राय ने सचिव को अवगत कराया कि चौड़ीराय ग्राम को प्रथम बीमा ग्राम होने का गौरव प्राप्त है। साथ ही 2006 में निर्मल ग्राम का पुरस्कार भी मा0 राष्ट्रपति की ओर से प्रदान किया गया है। इसके साथ-साथ 2023 में मनरेगा के कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने पर भी चौड़ीराय ग्राम सभा पुरुस्कृत किया गया हैं।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा गांव में ग्रोथ सेंटर के निर्माण हेतु 25 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है।

इससे पूर्व ग्राम सभा चौड़ीराय आगमन पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी तथा अन्य का स्वागत किया गया तथा गांव के बुजुर्ग व्यक्ति भवानी दत्त राय द्वारा फूलों से आगंतुकों का स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की भी समीक्षा की। जिसके तहत ग्राम प्रधान ग्राम सभा चौड़ीराय ने बताया कि डिग्री कॉलेज से ऋशेश्वर मंदिर तक सड़क निर्माण, पेयजल टैंक का निर्माण/ घर-घर जल योजना, खेल मैदान से प्राइमरी विद्यालय तक सड़क मरम्मत, लंपी वायरस से हुई गायों की मृत्यु के बाद मुआवजा, सोलर हैंड पंप लगाने हेतु नसखोला- चौड़ीराय मोटर मार्ग में डामरीकरण/ स्क्रबर दीवारों का निर्माण कराए जाने के संबंध में सचिव को अवगत कराया। इस दौरान गांव की विभिन्न महिलाओं द्वारा गौशाला निर्माण की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा से गौशाला बनाए जाने हेतु प्रस्ताव बनाया जाएगा व आगामी 5 वर्ष का मनरेगा का प्लान तैयार कर कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम का ही लघु रूप है महर पिनाना का सकल धाम,वैशाख पूर्णिमा को खुलते हैं कपाट, मंदिर में नहीं दी जाती है कोई बली

जनता चौपाल में पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, पेंशन, पीएम आवास समेत लगभग 30 समस्याएं दर्ज की गई।ग्रामीणों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं से सचिव को अवगत कराया गया। गौरी देवी, भैरव दत्त ने समाज कल्याण पेंशन खाते में ना आने का मामला सचिव के सम्मुख रखा, इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि इनकी पेंशन स्वीकृत है, ग्रामीण महिलाओं द्वारा लंपी वायरस से मृत दुधारू पशुओं का मुआवजा दिलाने की मांग रखी गई, इस संबंध में सचिव ने कहा कि यह प्रकरण शासन के संज्ञान में हैं व इस पर कार्यवाही गतिमान है तथा इस संबंध में समस्या का शीघ्र समाधान हेतु विभाग/शासन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी ने कहा कि मुआवजा दिलाए जाने हेतु कार्यवाही गतिमान है, सचिव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, जगदीश राय ने बताया कि आंगनबाड़ी जो डोगरा नामक स्थान पर संचालित हो रहा है उसे गांव के मध्य में संचालित किया जाए, जिस पर सचिव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए, दीपक कुमार ने बताया कि गांव में सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है जिस हेतु उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए,
गौरी देवी ने बीपीएल कार्ड के संबंध में महेश राई एवं धर्मानंद राय ने पीएम आवास दिलाए जाने के संबंध में अवगत कराया, हरीश द्वारा बताया कि जल संस्थान की पानी की पाइपलाइन मकान के अंदर से गई है जिसे हटाने की आवश्यकता है, जिस पर सचिव ने ईई जल संस्थान को पाइपलाइन हटाने के निर्देश दिए, जगदीश जोशी, भुवन कापड़ी ने रास्ते के संबंध में व लोहाघाट बाजार में बाइक के सही खड़ी ना होने के कारण यातायात बाधित होता है और कर्मघाट पर बैठने की व्यवस्था की समस्या रखी , रमेश गिरी द्वारा गौशाला के संबंध में, अशोक मार्ग निर्माण के संबंध में, असकोट टनकपुर पैदल मार्ग पर पुल बनाए जाने के संबंध में, जीवंती देवी व भुवनेश्वरी देवी द्वारा पेंशन के सम्बंध में सचिव को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, युवक मंगल द्वारा खेल मैदान के समतलीकरण एवं चाहरदीवारी के निर्माण के संबंध में अवगत कराया, भुवनेश्वरी देवी द्वारा पानी की समस्या एवं टैंक निर्माण के संबंध में बताया जिस पर सचिव ने अवर अभियंता को इस पर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिये, नारायण दत्त राय, नीलम राय, अनिता राय द्वारा बीपीएल कार्ड की जांच के संबंध में, नीलम राय द्वारा मकान की सुरक्षा दीवार के संबंध में, गीता कापड़ी, सरस्वती देवी द्वारा आवास के संबंध में अपनी समस्या सचिव के सम्मुख रखी, ग्रामीणों द्वारा गांव में चिल्ड्रन पार्क निर्माण की भी मांग रखी गई, ग्रामीणों द्वारा सोलर लाइट खराब होने के संबंध में भी अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को निर्देश दिए कि लाइटों को चेक कराया जाए साथ ही सभी लाइटों जिनके 5 साल पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी लिस्ट बनाई जाए, गणेश पांडे ने बताया कि गायों को दूसरे राज्यों से क्रय न कर पहाड़ों से ही क्रय किया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने डेरी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

जनता दरबार के उपरांत सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति द्वारा गांव में ही अधिकारियों के साथ बैठक कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ध्वजवाहक योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो इस हेतु अधिकारी समयबद्धता से कार्य करें।सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाएं,यह भी सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पंहुचे। बैठक के दौरान सचिव ने अधिकारियों से कहा कि शासन स्तर की जो भी समस्याएं हैं उन्हें वह अवश्य ही अवगत कराएं,ताकि उनका निस्तारण किया जा सके। इससे पूर्व जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सचिव का स्वागत करते हुए उन्हें जिले में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की ध्वजवाहक योजनाओं,जल जीवन मिशन,मनरेगा,पीएमजीएसवाई,
एनआरएलएम आदि योजनाओं की गत वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान तक की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने सचिव को जिले की विभिन्न समस्याओं जिसमें प्रमुखता से विभिन्न विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरे जाने के साथ ही चंपावत जिला सहकारी बैंक खोले जाने जो वर्तमान में पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक के अधीन संचालित है, इसके अतिरिक्त उन्होंने जिले में रिक्त विभिन्न सरकारी भवनों को अन्य विभागों को हस्तांतरित किए जाने हेतु जिला स्तर पर ही अधिकार दिए जाने,आपदा न्यूनीकरण मद की धनराशि आवंटित किए जाने,निर्मित सरकारी भवनों का समय पर विभागों को हस्तांतरित किए जाने सहित विभिन्न समस्याएं सचिव के सम्मुख रखी जिनके शासन स्तर पर समाधान हेतु सचिव द्वारा आश्वस्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

जनता चौपाल कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, अपर आयुक्त खाद्य आपूर्ति पीएस पांगती, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, अपर परियोजना निदेशक विमी जोशी, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, ग्राम प्रधान चौड़ीराय जितेंद्र राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना कापड़ी, ग्रामीण गंगाधर राय, धर्मानंद राय, केशवगिरी, नाथूराम राय ईश्वरी दत्त राय, भैरव दत्त राय समेत अन्य अधिकारी/ कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles