सीएम धामी की पहल पर प्रत्येक जनपदों में मिनी कॉन्कलेव का हो रहा आयोजन,2 दिसंबर 2023 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में होगा मिनी कॉन्कलेव आयोजित,अन्य जनपदों के निवेशकों के अलावा मित्र देश नेपाल के उद्यमियों को भी किया जायेगा आमंत्रित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने हेतु उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में मिनी कॉन्कलेव का आयोजन किया जाना है। ताकि जनपद में निवेश को प्रोत्साहित किया जा सके।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दीपक मुरारी ने बताया कि जनपद चंपावत अंतर्गत इस मिनी कॉन्कलेव का आयोजन 2 दिसंबर 2023 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया इस समिट को सफलता पूर्वक बनाये नाने हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में बेठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विधायक, प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने FICCI, CII, ASSOCHAM, KGCCI, SIDBI, FIEO, SIDCUL, बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, व्यापार संघ चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, धामपुर, व्यापार समूह, पतंजलि, हिमालय, डाबर, मेकमायट्रिप, होमस्टे, पहाड़ी स्टोरी आदि को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़े जाने के निर्देश दिए हैं।

इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा सेक्टरवार एम ओ यू प्रस्ताव तैयार करने एवं निवेशकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य प्रसंस्करण, सुगंध, पर्यटन,सौर ऊर्जा, दुग्ध प्रसंस्करण, साहसिक खेल, पिरुल आधारित उद्योग, वायनरी, चाय पत्ती आधारित, स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र आदि पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रदेश सूची में स्थान बनाने वाली डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी खटीमा की मेधावी छात्रा रिया कफलिया व दिया भंडारी को जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मित्र देश नेपाल के उद्यमियों को भी आमंत्रित किए जाने हेतु कहा। उक्त समिट को सफलतापूर्वक कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें वित्तीय समिति, स्वागत समिति, लॉजिस्टिक समिति व अनुसरण समिति बनाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर भारत के प्रमुख पूर्णागिरि धाम में वर्ष भर मेला संचालित करने की शुरू हुई प्रशासनिक पहल,टनकपुर तहसील सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक,

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles