खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल के आयुष चंद ने हैमर थ्रो में राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक,स्कूल प्रबंधन ने छात्र की उपलब्धि पर बधाई दे उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के छात्र आयुष चंद ने 34 नॉर्थ जोन सी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतकर राज्य, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जम्मू एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा 15 से 17 अक्टूबर तक संपन्न कराई गई प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र ने हैमर थ्रो अंडर 18 में कांस्य पदक जीता।

वहीं अन्य तीन छात्रों ने 24वीं नॉर्थ जोन एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदांत कन्याल ने हैमर थ्रो अंडर 16, मोहित पोखरिया डिस्कस अंडर 16, अभय धोनी ने हैमर थ्रो अंडर 16 में प्रतिभाग किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संपूर्ण राज्य व विद्यालय में खुशी का माहौल है, विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ विद्यार्थियों के खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है,विद्यालय का अगला लक्ष्य विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखरना है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि विद्यार्थी ओलंपिक खेलों में खेल कर देश का नाम रोशन करें।

उन्होंने बताया कि विद्यालय उपरोक्त कार्य हेतु प्रयत्नशील है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, भरत बिष्ट, कमल इकराल, विजय रावत, कुमारी संजना सामंत व समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page