खटीमा(बेबाक उत्तराखंड)
1- उत्तराखंड के वनभूलपुरा में अवैध मजार व नवाज स्थल ध्वस्त करने पर हुई पत्थरबाजी व आगजनी,पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मी,अधिकारी व पत्रकार हुए घायल,दंगाइयों ने पुलिस के वाहनों में लगाई आग, वनभूलपुरा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात।
2- जिलाधिकारी नैनीताल ने हल्द्वानी क्षेत्र में कर्फ्यू किया घोषित,दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के हुए आदेश जारी,
हल्द्वानी क्षेत्र में बना तनाव का माहौल,वनभूलपुरा में अवैध मजार व नवाज स्थल ध्वस्त करने पर दंगाइयों ने की थी पत्थरबाजी व आगजनी।शासन ने भी लिया मामले का संज्ञान।
3- हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले में सीएम धामी ने लिया संज्ञान,
देहरादून
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग,
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी बवाल मामले में कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, की जाएगी सख्त कार्रवाई।
मुख्यमंत्री ने लोगों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।
4- वनभूलपुरा बवाल के बाद अगले आदेश तक हल्द्वानी में स्कूल बंद करने के आदेश जारी,हल्द्वानी चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात,प्रशासन करेंगे दंगाइयों के पोस्टर वीडियो जारी,घायल पत्रकारों को डीजी सूचना ने बेहतर इलाज के दिए आदेश।
5- हल्द्वानी – बनभूलपुरा में आगजनी और दंगाई के बीच गोली लगने की खबर,
गोली लगने से एक युवक की मौत की भी खबर।
तीन और लोग गंभीर रूप से घायल, जिनका किया जा रहा है उपचार।
इसके अलावा 24 अन्य इस घटना में घायलों का भी हो रहा उपचार चल रहा है।
6- हल्द्वानी: प्रशासन ने रोडवेज से बसें हटाई, दिल्ली जाने वाली बसें भी डिपो वापस भेजीं,
बनभूलपुरा में बवाल के कारण दिल्ली जाने वाली बसों को भी रोकना पड़ा,
हल्द्वानी बस अड्डे को भी पुलिस व प्रशासन ने खाली करवा दिया,
इस दौरान दिल्ली जाने वाली करीब 15 बसों को वापस डिपो भेज दिया गया जबकि सवारी बैठी हुईं बसों को तत्काल रवाना किया गया।
7- खटीमा के ब्लॉक प्रमुख देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी महेंद्र भट्ट के समक्ष कई बीएससी प्रधानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल,
वरिष्ट बीजेपी नेता रामू जोशी के नेतृत्व में हुए शामिल,
ब्लॉक प्रमुख रंजित सिंह नामधारी ने देहरादून में सीएम धामी से भी की मुलाकात,
8- खटीमा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की हुई मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।दुर्घटना खटीमा के चकरपुर शिव मंदिर इलाके में बीती रात घटित हुई है।यूपी पीलीभीत निवासी मृतक 22 वर्षीय अमर सिंह टनकपुर से अपने साले 36 वर्षीय मनोज के साथ बाइक से टनकपुर से सितारगंज रहा था।
9- नगर निगम, हल्द्वानी जनपद नैनीताल में नियुक्त अवर अभियन्ता 25,000/ रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार। विजिलेंस ने की कार्यवाई, स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी को से प्रमाण पत्र देने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत।
10- हल्द्वानी के बाद प्रदेश भर में अलर्ट,काशीपुर इलाके में पुलिस ने निकाला कई इलाकों में फ्लैग मार्च,
हरिद्वार देहरादून में पुलिस प्रशासन की विशेष नजर,
उधम सिंह नगर में भी अलर्ट मोड़ में प्रशासन,
हल्द्वानी में दंगाइयों के चिन्हीकरण की कार्यवाही तेज।
शांति बनाए रखने की अपील।
।।।।।।।।।बेबाक उत्तराखंड।।।।