बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास बस और बोलेरो वाहन की जबरदस्त भिड़ंत,दो की मौत सात हुए घायल,एम्स ऋषिकेश में चल रहा घायलों का उपचार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऋषिकेश(उत्तराखंड)- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास बस और बोलेरो वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस दुर्घटना में 7 घायल हो गए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर एम्स में उपचार के लिए भेजा गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

मुनिकीरेती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी के पास हरिद्वार से सोनप्रयाग जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या यूके15 पीए 0236 और एक बोलेरो वाहन संख्या यूके13टीए 0583 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि चीख पुकार मच गई। बोलेरो यात्रियों को लेकर ऋषिकेश की ओर आ रही थी।

सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर आपातकालीन 108 सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा। जहां पर उपचार के दौरान बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। अन्य 7 घायलों को उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बोलेरो में चालक समेत 9 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर घायलों को तत्काल रेस्क्यू किया गया। हाईवे पर वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

मृतकों की सूची
1-पिंकी दास (22) पुत्री सोतु दास निवासी 1/2 सी दुर्गापुर प्लेन जिला सिप्ला, कोलकाता।
2- सोमनाथ पाल निवासी पश्चिम बंगाल।

घायलों के नाम
1- सिया दास (15) पुत्री सोतु दास निवासी 1/2 सी दुर्गापुर प्लेन जिला सिप्ला, कोलकाता।
2- सोतु दास (42) पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त।
3- सोमदास (40) पत्नी शांतिदास निवासी उपरोक्त।
4- शोभित शाह निवासी पश्चिम बंगाल।
5- शोभित दत्ता निवासी पश्चिम बंगाल।
6- अभिषेक पांडे निवासी मध्यप्रदेश हाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव हरियाणा।
7- लक्ष्मण पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग (ड्राइवर)।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page